8 बसों का संचालन शुरू हुआ राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के लिए

7 मई से अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर लगी थी रोक

राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के लिए अब मिलेंगी बसें

3 दिन पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट रखनी होगी इन राज्यों से आने वाले यात्रियों को

28 बसों का संचालन होगा इन राज्यों के लिए

7 बजे सुबह उत्तराखंड के लिए भैसाली बस अड्डे से जाएगी बस

10 बजे रात को अलवर के लिए रवाना होगी आखिरी बस

बसों की समय सारणी

उत्तराखंड के लिए-

हल्द्वानी- शाम 7 व रात 10 बजे

टनकपुर- रात 8 बजे

रामनगर- रात 9 बजे

राजस्थान के लिए-

मेहंदीपुर बालाजी- सुबह 7.30 बजे

जयपुर- शाम 8 बजे, रात 10 बजे

अलवर- सुबह 11 बजे

अजमेर- रात 7.30, रात 9 बजे

हरियाणा के लिए-

अंबाला- सुबह 8, 9 और 10 व 11 बजे

मेरठ से करनाल- सुबह 7 और 8 बजे

अंबाला- सुबह 8 बजे, दोपहर- 12 बजे

Meerut। कोरोना संक्रमण के कारण चार माह से बंद चल रहा अंतरराज्यीय बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। रोडवेज ने राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के लिए बसों का संचालन शुरु किया। पहले दिन 8 बसों का संचालन किया गया। हालांकि, पहले दिन यात्रियों की कमी रही।

प्रमुख रूट पर मिलेंगी बसें

आरएम केके शर्मा ने बताया कि यूपी से अन्य सभी राज्यों के लिए बसों का संचालन शुरु हो चुका है। पहले दिन अधिकतर सभी प्रमुख रूटों पर बसें रवाना हुई। कुछ रूट पर यात्रियों की कमी रही। इसके बावजूद बसों का संचालन जारी रहा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ेगी।