28 दिसंबर तक ऑनलाइन फार्म भरने का मौका

कोविड के कारण छूटी परीक्षा तो नहीं भरना है फार्म

Meerut। चौधरी चरण सिंह विवि और संबद्ध डिग्री कालेजों में सेमेस्टर प्रणाली, वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत स्नातक और परास्नातक में बैक परीक्षा के लिए 21 दिसंबर से आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। आनलाइन परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है। 30 दिसंबर तक छात्रों को कालेज में फार्म जमा करना है। कालेज 31 दिसंबर तक सीसीएसयू बैक परीक्षा फार्म जमा करा सकेंगे। विवि में ऐसे छात्र जो स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष में कोविड की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे, वे बैक की परीक्षा में बैठ सकते हैं। ऐसे छात्रों को दोबारा से परीक्षा फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे छात्र वेबसाइट पर अपने पूर्व में जारी हुए प्रवेश पत्र को वेबसाइट पर अपलोड कर संशोधित एडमिट कार्ड देकर स्पेशल बैक की परीक्षा दे सकेंगे।

ये भर सकेंगे परीक्षा फार्म

सेमेस्टर प्रणाली में बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी, बीजेएमसी, बीवाक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस, बीपीइएस, एमजेएमसी, एमआइबी, बीइ, एमएससी बायोटेक्नोलाजी, एमएससी बायो केमिस्ट्री, एमएससी माइक्रोबायोलाजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होमसाइंस, एमलिब, एमपीइ के छात्र फार्म भर सकते हैं। वार्षिक प्रणाली में सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित बीलिब, बीएफए, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीएससी आनर्स, बीएससी माइक्रोबायोलाजी, बीपीटी, एमपीटी, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिग आदि अन्य पाठ्यक्रमों में भी बैक के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। इन सभी विषयों में अंतिम सेमेस्टर या अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले ऐसे छात्र जो कोवि के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे, या फिर परीक्षा देने के बाद फेल हो गए थे। वह बैक का फार्म भर सकते हैं। विवि की वेबसाइट पर सभी कार्यक्रम को अपलोड भी किया गया है।