भुवी का कहर

भुवनेश्वर कुमार का कहर रविवार को भामाशाह पार्क में जमकर बरपा। 283 रन पर सिमटी यूपी को मैच में वापिस लाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर थी। भुवनेश्वर ने कोई कोताही नहीं बरती और मैच की तीसरी गेंद पर पवन को विकेटकीपर आमिर के हाथों कैच करा दिया। अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर इस बार भुवी ने गणेश सतीश को 5 रन पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इस बीच इम्तियाज ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा को 12 रन पर पगबाधा आउट किया। मनीष पांडे और अमित ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई। लेकिन मनीष (54) गलती कर बैठे और डेब्यू मैच खेल रहे अंकित की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। जल्द ही पीयूष चावला ने भी अमित (52) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद इम्तियाज ने भी अपनी गेंद पर बिन्नी (21) का जबरदस्त कैच पकड़ कर कर्नाटक को 154 रन के स्कोर पर छठा झटका दिया। के गौतम को इम्तियाज ने 6 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा करके सातवां झटका दिया।

भुवी की धार

भुवनेश्वर ने देर नहीं लगाई और रोनित (00), अपन्ना (00), शरत (05) को जल्दी आउट करके कर्नाटक को 181 रन पर ढ़ेर कर दिया। भुवनेश्वर ने 36 रन देकर पांच विकेट लिए। 102 रनों की लीड के साथ बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टीम ने मुकुल डागर का साथ देने इस बार विकेटकीपर आमिर को भेजा, लेकिन ये फैसला भी गलत साबित हुआ और आमिर 5 रन पर मोरे की गेंद पर थर्ड स्लिप में खड़े पवन को कैच थमा कर चलते बने। इसके बाद मुकुल डागर भी जल्द रन लेने के चक्कर में 18 रन पर रन आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना को दूसरी पारी में भी निराशा होना पड़ा। 8 रन के निजी स्कोर पर रैना ने गेंदबाजी कर रहे गौतम को आसान सा कैच थमा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने तीन विकेट खोकर 55 रन बना लिए है। यूपी ने 157 रनों की लीड ले ली है। कैफ 18 और भुवनेश्वर 1 रन बनाकर नाबाद हैं। रणजी मैच के दूसरे दिन कुल मिलाकर 14 विकेट गिरे। पहली पारी में यूपी का आखिरी बल्लेबाज इम्तियाज 17 रन पर आउट हुए। इस दौरान कर्नाटक के विकेटकीपर को अपन्ना की उठती गेंद मुंह पर लग गई। जिसके बाद उनकी जगह उथप्पा ने विकेटकीपिंग की।

अब दो लक्ष्य

यूपी का लक्ष्य अब सुबह संभलकर बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक को 350 से अधिक का टारगेट देना होगा और कर्नाटक को आलआउट करना होगा, जबकि कर्नाटक सुबह के सत्र में ओस का फायदा उठाते हुए यूपी को ढेर करना चाहेगी और मिले लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करना चाहेगी।