आखिर कतर दिए पर

यूपीसीए ने अंदरखाने जूनियर और सीनियर चयन समिति में कई बड़े बदलाव किए हैं। इस अहम बदलावों में सीनियर चयन समिति के सदस्य मनोज मुदगल बाहर हो गए हैं सूत्रों की मानें तो अब सीनियर चयन समिति से मनोज मुदगल को हटाकर जूनियर चयन समिति के अम्बरीश गौतम को शामिल कर लिया गया है। जबकि जूनियर चयन समिति में अम्बरीश गौतम की जगह पूर्व क्रिकेटर मृत्युंजय त्रिपाठी को शामिल किया गया है। वहीं सीनियर चयन समिति में एक और बड़ा बदलाव करते हुए यूपीसीए ने लखनऊ से आने वाले एक सदस्य के इस्तीफे के बाद ज्ञानेन्द्र पांडे को शामिल कर लिया है।

ये था मामला

दरअसल, सूत्रों की मानें तो कुछ साल पहले तक पूर्व रणजी क्रिकेट मेरठ निवासी मनोज मुद्गल यूपीसीए की जूनियर चयन समिति के सदस्य थे। लेकिन मनोज शुरू से ही भ्रष्टाचार के विरोध में खड़े दिखाई दिए। वहीं शशिकांत खांडेकर से अनबन के चलते मनोज मुद्गल को सीनियर चयन समिति में शिफ्ट कर दिया था। लेकिन मनोज इस जिम्मेदारी पर अपने को फिट महसूस नहीं कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने यूपीसीए मेंबर्स से उन्हें दोबारा जूनियर चयन समिति में शिफ्ट करने की गुजारिश की। साथ ही उन्होंने ये भी मांग रखी कि चयन में हो रहे भ्रष्टाचार को भी पूरी तरह से खत्म किया जाए। सूत्रों की मानें तो यूपीसीए के कुछ मेंबर्स ने मनोज से साफ कहा कि जो बॉस को कुछ नहीं मानेगा वह कुछ नहीं है। इसी के चलते मनोज मुदगल को चयन समिति से बाहर कर दिया गया है।  

यहां खड़ा हुआ सवाल

इस विवाद पर आग में घी डालने का काम किया, कानपुर में मंगलवार से शुरू हुए रणजी ट्रायल्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेन्द्र पांडे की मौजूदगी ने। ज्ञानेन्द्र पांडे मंगलवार को अन्य चयन समिति के सदस्यों के साथ ट्रायल लेते नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से आने वाले एक चयन समिति सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण दिए गए इस्तीफे के बाद उनकी जगह ज्ञानेन्द्र पांडे को शामिल किया गया है। लेकिन यहां पर मनोज मुद्गल की गैर-मौजूदगी ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

कौन है मनोज मुदगल

मनोज मुद्गल यूपी के दमदार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। मनोज ने इंडिया ए टीम में शामिल होकर काफी तारीफ बटोरी थी। मेरठ के रहने वाले मनोज संन्यास लेने के बाद यूपीसीए से जुड़ गए, जहां पहले उन्हें जूनियर चयन समिति में रखा गया, जिसके बाद उन्हें सीनियर चयन समिति में रखा गया। लेकिन मनोज को हमेशा ही स्ट्रेट फावर्ड इंसान कहा गया, उन्होंने शुरू से ही भ्रष्टाचार का विरोध किया।

ये है अब समिति

सीनियर चयन समिति

गोपाल शर्मा चेयरमैन

ज्ञानेन्द्र पांडे

अम्बरीश गौतम

मुकेश पांडे

राहुल सप्रु

जूनियर चयन समिति

शशिकांत खांडेकर

मृत्युंजय त्रिपाठी

अरविंद कपूर

राम गोपाल शर्मा

एसपीएस चौहान

"अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जैसे भी कुछ होगा तो सबके सामने होगा।

-शोएब अहमद "

ज्वाइंट सेक्रेटरी, यूपीसीए