मरीजों को सस्ती दरों पर मिल सकेगा ब्लड, हेल्थ मिनिस्टर ने किया शुभारंभ

इमरजेंसी में बिना डोनर भी उपलब्ध होगा ब्लड, एफएफपी और पीसी के लिए नहीं देना होगा डोनर

Meerut। इलाज के साथ मेरठ के डॉक्टर्स अब मरीजों को खून भी देंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मेरठ ब्रांच ने इसके तहत ब्लड बैंक की स्थापना की है। बच्चा पार्क स्थित डॉ। भोपाल सिंह मेमोरियल आईएमए हॉल में स्थापित इस ब्लड बैंक का शुभारंभ रविवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया।

सस्ती दरों पर ब्लड

आईएमए ब्लड बैंक के चेयरमैन डॉ। जेवी चिकारा ने बताया कि यह ब्लड बैंक सिंगापुर मॉडल पर कार्य करेगा। जिसके तहत ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ब्लड डोनर, एडवोकेसी टू गिवन, रिक्रूटमेंट ऑफ डोनर आदि कार्य शामिल हैं। वहीं ब्लड कनेक्ट्स अस ऑल की थीम पर बने इस ब्लड बैंक में सभी सरकारी नियमों का पालन किया जाएगा। मरीजों को सस्ती सरकारी दर पर ही ब्लड मिल सकेगा और ये ब्लड बैंक 24 घंटे खुलेगा।

इमरजेंसी में डोनर फ्री ब्लड

अगर इमरजेंसी की स्थिति में किसी मरीज को ब्लड की तुरंत आवश्यकता होगी तो उसे डोनर फ्री ब्लड उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा एफएफपी यानि फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा और प्लेटलेट कांउट भी डोनर फ्री दिया जाएगा। ब्लड बैंक का टेलीफोन नंबर 0121-2663333 है.

एनएटी की सुविधा उपलब्ध

डॉ। अनिल नौसरान ने बताया कि ब्लड बैंक में एनएटी यानि न्यूकलेईक ऐसिड टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके तहत आठ महीने पुराने एचआईवी को भी टेस्ट के जरिए डिटेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लड बैंक में होल होल ब्लड, प्लेटलेट कंसनट्रेट, पीआरबीसी, एफएफपी, प्लेटलेट ऐफेरेसिस की सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है।

डोनर्स का डाटाबेस

डोनर्स का एक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर डोनर्स को तत्काल बुलाया जा सके। ई-रक्त कोष पर भी रक्त की उपलब्धता व अनुपलब्धता का ब्योरा दिया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस दौरान इस सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, सरधना विधायक संगीत सोम, एमएलसी डॉ। सरोजनी अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल पी.के। बंसल, सीएमओ डॉ। राजकुमार, आईएमए अध्यक्ष डा मेधावी तोमर, सचिव डॉ। सुशील कुमार गुप्ता, डॉ। ओपी अग्रवाल, डॉ। तनुराज सिरोही आदि मौजूद रहे।