डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए विभाग ने दिए निर्देश

Meerut । मरीजों की सहूलियत को देखते हुए हेल्थ विभाग ने प्राइवेट और सरकारी दोनों ब्लड बैंक्स में तय रेट्स पर ही ब्लड और प्लेटलेट्स प्रोवाइड कराए जाएंगे। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से ये निर्देश सभी ब्लड बैंक्स को जारी कर दिए गए हैं। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि अगर कोई भी ब्लड बैंक ज्यादा कीमत मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत की जा सकती है। अगर हमें शिकायत मिलती है तो उसका तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।

----------

ये है सरकारी रेट्स

ब्लड कॉम्पोनेंट- सरकारी में चार्ज-प्राइवेट में एडमिट

होल ब्लड- फ्री- 1050 प्रति यूनिट

पैक्ड रेड सेल्स- फ्री-1050 प्रति यूनिट

फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा- फ्री- 300 प्रति यूनिट

प्लेटलेट्स- फ्री- 300 प्रति यूनिट

----------

ये बरतनी होगी सावधानी

- डोनर्स का कोविड-19 टेस्ट होगा

- ब्लड बैंक को डोनर की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी।

- अगर डोनर किसी संक्रमित क्षेत्र से वापस आया है तो करीब 120 दिन या 4 महीने तक उसका ब्लड नहीं लिया जाएगा।

- ब्लड डोनेट करने से पहले डोनर किसी भी बीमारी के लक्षणों से मुक्त होना चाहिए ।

- एक्यूट वायरल इंफेक्शन से पीडि़त डोनर ठीक होने के बाद दो हफ्ते तक ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं।

- अगर किसी डोनर या व्यक्ति किसी भी वायरस बीमारी के लक्षण खुद में महसूस होते हैं तो वह तुरंत ही ब्लड बैंक जाकर जांच करवाएंगे ।

----

बिना डोनर भी देना होगा ब्लड

गाइडलाइंस के मुताबिक इमरजेंसी की स्थिति में ब्लड बैंक्स को ब्लड देना होगा। अगर कोई मरीज बिना डोनर आता है तो ब्लड बैंक उसे ब्लड या दूसरा कोई भी कंपोनेंट देने से मना नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा ब्लड बैंक्स को वैक्टर बॉर्न डिजीज फैलने के बाद अपने यहां भी तरह के ब्लड का स्टॉक भी पूरा कराना होगा। वहीं सरकारी ब्लड बैंक्स को अपना स्टॉक भी पूरा रखना होगा।

मिल चुके है 35 से ज्यादा केस

इस सीजन में जिले में अब तक डेंगू के 35 से ज्यादा केस सामने आ चुके है। इनमें 26मरीज मेरठ के हैं जबकि 9 मरीज आसपास के क्षेत्रों के हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज और प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल में की जांच लैब में हर दिन डेंगू की जांच के लिए 5 से 10 सैंपल रोजाना भेजे जा रहे हैं।