लेकिन इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढ़ लिया गया है। स्वैच्छिक रक्तदान की जानकारी मुहैया कराने वाली देश की पहली मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ सिटी में हुआ। 222.द्घह्म्द्बद्गठ्ठस्रह्य२ह्यह्वश्चश्चशह्म्ह्ल.शह्म्द्द नाम से रजिस्टर्ड ये संस्था खुद से जुड़े डोनर्स की पूरी सूची मोबाइल फोन पर अवेलेवल कराती है, जिससे कभी भी, किसी भी समय, इमरजेंसी में हम अपने करीबी को ब्लड दे सकें.आई फोन एप्लीकेशन

स्वैच्छिक रक्तदान की जानकारी कराने वाला ये एप्लीकेशन केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली के युवा इंजीनियर्स ने मिलकर तैयार की है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका फायदा पहुंचे और लोग खुद को भी यहां रजिस्टर्ड करवाए इसके लिए मोबाइल की एंड्राइड, विंडोज, जावा और आई फोन तक को सपोर्ट करने वाली एप्लीकेशन तैयार की गई हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन को कोई भी व्यक्ति फ्री डाउनलोड कर सकता है। किसी इमरजेंसी में 9457010101 और 9997754441 पर संपर्क किया जा सकता है।

आज हुआ शुभारंभ

इस मददगार एप्लीकेशन का शुभारंभ दूरदर्शन और आकाशवाणी के ग्रामीण कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य केपी सिंह ने किया। संस्था के क्षेत्रीय निदेशक निकित माहेश्वरी ने बताया कि आपातकाल में कई बार शहर के ब्लड बैंक के पास भी नेगेटिव ब्लड नहीं होता, ऐसी स्थिति में यह एप्लीकेशन एक दोस्त की तरह ब्लड डोनर्स की जानकारी उनके फोन नम्बर और जगह के बारे में भी बताएगा।