मेरठ (ब्यूरो)। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैैंक द्वारा रविवार को विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संस्थाओं तथा बहुतायत में रक्त दान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने की। प्रधानाचार्य का स्वागत ब्लड बैैंक प्रभारी डॉ। विजय कुमार ने औषधीय गुण युक्त पौधा देकर किया।

संस्थाओं का हुआ सम्मान
डॉ। विजय कुमार ने बताया कि रविवार को सम्मानित होने वाली संस्थाओं में मिशन वंदे मातरम, रुधिर सेवा संघ, संत निरंकारी, डेरा सच्चा सौदा, गुरु रविदास मानव कल्याण समिति, ब्लड टू डोनेट, आई ड्रीम टू ट्रस्ट आदि समाजसेवी संस्थाएं आदि शामिल रही।

डोनर्स का भी सम्मान
अब तक दीपक पांघल 184 बार, आकाशदीप भाटिया 92 बार, कौशल को 80 बार, अखिल तगड़ा को 51 बार, अरविंद कुमार को 50 बार, नीरज कुमार 40 बार, कुलदीप मलिक 40 बार, सुधांशु मलिक 34 बार, नितिन मलिक 32 बार, गौरव शर्मा 20 बार, गौरव सिंधु 20 बार रक्तदान करने के लिए प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

काउंसलर को भी सम्मान
प्रधानाचार्य ने ब्लड बैैंक में तैनात काउंसलर रश्मि को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं ब्लड बैैंक केसुगम संचालन में उनके सहयोग के लिए औषधीय गुण युक्त पौधा देखकर सम्मानित किया।

प्लाज्मा, प्लेटलेट्स भी उपलब्ध
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स आदि उपलब्ध हैं यदि किसी मरीज को इनकी आवश्यकता हो तो ब्लड बैैंक से संपर्क कर सकता है।