मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में यूजी के एडमिशन को लेकर रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया को एक सप्ताह का समय बीत चुका है। हालांकि, अभी तीन बोर्ड का डाटा यूनिवर्सिटी को नहीं मिल सका है। इस कारण इस साल पासआउट छात्र रजिस्टे्रशन नहीं करा पा रहे हैं।

परेशान हो रहे छात्र
गौरतलब है कि अभी तक सीसीएसयू को बोर्ड से डाटा नहीं मिला है। ऐसेे इस साल इंटर पास हुए स्टूडेंट्स यूजी के लिए रजिस्टे्रशन नहीं करा पा रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएससी किसी का भी डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया है। डाटा उपलब्ध न हो पाने के कारण ही रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। जो रजिस्टे्रशन हुए वो भी पहले पास हुए ही स्टूडेंट्स के हो पाए है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन को अंदाजा था कि शनिवार तक डाटा मिल जाएगा, लेकिन शनिवार को भी डाटा नहीं मिल पाया है। ऐसे में अभी कुछ और दिन स्टूडेंट्स को वेट करना होगा।

अभी नहीं मिला डाटा
दरअसल शनिवार को सीसीएसयू ने यूजी के एडमिशन के लिए रजिस्टे्रशन पोर्टल खोला था, लेकिन बोर्ड से डाटा न मिल पाने के कारण एक सप्ताह बाद शुरू करने की बात यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कही थी, पर शनिवार को भी डाटा न आ पाने के कारण अभी तीन चार दिन का इंतजार करने के लिए कहा गया है। सीसीएसयू के पास इंटरमीडिएट के पासआउट छात्रों का डाटा नहीं है। बिना डाटा के रजिस्टे्रशन नहीं हो पाएंगे। जब तक बोर्ड से डाटा नहीं मिलेगा, तब तक 2023 में पास किसी भी स्टूडेंट का एडमिशन संभव नहीं होगा। केवल इससे पहले के स्टूडेंट के ही रजिस्टे्रशन होंगे।

पहले करा सकते हैं रजिस्टे्रशन
अभी जिन स्टूडेंट्स ने 2022 -23 से पहले इंटर पास की है। उनके ही रजिस्टे्रशन हो रहे हैं। जो रजिस्टे्रशन हुए है सिर्फ उन्हीं के हो पाए है। इसलिए ही इतनी कम संख्या दिख रही है। अभी तक करीब सात हजार रजिस्टे्रशन शनिवार तक हो पाए है जो विभिन्न कॉलेजों में हुए है, यह रजिस्टे्रशन 2023 से पहले पास हुए स्टूडेंट्स के है जिनका डाटा यूनिवर्सिटी के पास है।

42 हजार से अधिक है स्टूडेंट्स
जिले में इसबार 42 हजार 666 स्टूडेंट्स ने इंटर पास की है। इनमें यूपी बोर्ड के 31, 573, सीबीएसई के 10, 632 और आईसीएससी के 461 स्टूडेंट्स हैं।

दरअसल पोर्टल में केवल पहले पास स्टूडेंट के ही रजिस्टे्रशन हो रहे हैं। क्योंकि अभी तक 2022-23 का इंटर पास करने वालों का डाटा नहीं मिला है। जबतक बोर्ड से डाटा नहीं मिलेगा, रजिस्टे्रशन संभव नहीं है, कई बार बोर्ड से डाटा मांगा है, अब तीन चार दिन लगेंगे।
प्रो। भूपेंद्र सिंह, डीएसडब्ल्यू