मेरठ (ब्यूरो)। मेडिकल कालेज के ओडिटोरियम में 30 जुलाई को एक दिवसीय सीएमई कार्यशाला होगी। इसमें देश भर से आए विशेषज्ञ घुटने की दूरबीन से की जाने वाली सर्जरी और नवीनतम विधियों पर अपना ज्ञान साझा करेंगे। इस कार्यशाला का आयोजन मेरठ आर्थोपेडिक्स क्लब की ओर कराया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी के लिए शुक्रवार को मेडिकल कालेज में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

शामिल होंगे देशभर के चिकित्सक
कार्यशाला में जानकारी देते हुए मेरठ आर्थोपेडिक्स क्लब के सेक्रेटरी डॉ। रविन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के आर्गेनाइजिंग चैयरमेन आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ। ज्ञानेश्वर टांक व आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, सहा आचार्य डॉ। कृतेश मिश्रा है। कार्यशाला में 15 से अधिक डेलीगेट एंव 25 फेकल्टी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसमें डेलीगेट दिल्ली एनसीआर, मुरादाबाद, मुजफफरनगर, शामली एंव बरेली से प्रतिभाग करेंगे। फैकल्टी में डॉ। संदीप बिरासिस, मुम्बई डॉ। राजकुमार अमरावती, बैगंलोर, डॉ। आशुतोष अग्रवाल व डॉ। विनय पाडे, वाराणसी डॉ। केडी त्रिपाठी, प्रयागराज, डॉ। आशीष कुमार लखनऊ प्रमुख है। मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ। विनोद कुमार व स्पोट्र्स इंजरी सेन्टर नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ। दीपक जोशी द्वारा लाइव सजरी का डिमोन्स्ट्रेशन किया जायेगा।

नवीनतम विधियों पर होगी चर्चा
कार्यक्रम के सेक्रेटरी डॉ। अरूणिम स्वरूप द्वारा बताया गया कि जो विषय कांफ्रेेंस के दौरान डिस्कस किया जायेगा उनमें प्रमुखता से घुटने के लिगामेंट व झिल्ली फटने के उपचार की नवीनतम विधियां होंगी। आर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन व मेरठ आर्थोपेडिक्स क्ल्ब के अध्यक्ष डॉ। ज्ञानेश्वर टांक द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ। अनुप अग्रवाल, लखनऊ द्वारा की जायेगी। डॉ। आर सी गुप्ता प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, मेरठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रहेगें। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्यत: डॉ। एसएम शर्मा, डॉ। आरपी मिश्रा, डॉ। अमित तनेजा, डॉ। परवेज अहमद, डॉ। एमसीसैनी, डॉ। लोकेश मराठा, डॉ। सुधाकर जैन, डॉ। सुमित अग्रवाल, डॉ। आलोक अग्रवाल, डॉ। साहिल भगत, डॉ। अभिषेक सिंह, डॉ। प्रवेन्द्र मलिक आदि मेरठ आर्थोपेडिक्स कल्ब के सभी वरिष्ठ चिकित्सको का सक्रिय योगदान है।