बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया

Meerut : विश्व में शांति के पुजारी तथागत गौतम बुद्ध के ख्भ्भ्8 वें त्रिविध पावनपर्व बुद्ध पूर्णिमा पर अशोक बुद्ध विहार नंगलाताशी, डॉ। अंबेड़कर ज्योति बुद्ध विहार दायमपुर, लार्ड बुद्धा चौक मार्शल पिच व साधुनगर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें उपासकों को बुरे मार्गो को छोड़कर सच्चे मार्ग पर चलने की प्रार्थना की गई। नंगलाताशी स्थित अशोक बुद्ध विहार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बामसेफ के कोर्डिनेटर विक्रांत गौतम रहे। भंते पुण्य धम्मा ने कार्यक्रम की शुभारंभ बुद्ध वंदना से की। इसके बाद विश्व में कल्याण की कामना करते हुए उन्होने बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में सीपी सिंह, देवमणि भारती, राम कुमार गौतम, राजेंद्र सिंह, जीएस हरित, अशोक गगन, चमन लाल, सावित्री गौतम, रघुवीर सिंह, आदि मौजूद रहे। दायमपुर स्थित डॉ। अंबेड़कर ज्योति बुद्ध विहार पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तथागत बुद्ध को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भंते उदयानंद महाथेरा ने विश्व कल्याण की मंगल कामना की। इस दौरान उपासकों ने भंते को चीवर भेंट किए। कार्यक्रम के समापन पर संघ भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ। जसवंत सिंह, भगत सिंह बौद्ध, कमल सिंह, बीडी वर्मा, बीर सैन, सतीश बौद्ध, नरेंद्र राणा ओर अरू ण कुमार आदि मौजूद रहे। वही मार्शल पिच स्थित लार्ड बुद्धा चौक व साधुनगर में उपासकों ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए। भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित कर त्रिशरण पंचशील मार्ग पर चलने व समता स्वत्रंत्रता बंधुभाव व न्याय सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली। इस अवसर पर स्टाल लगाकर खीर का प्रसाद वितरित किया गया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी बौद्ध मठों को पुष्प व लाइटों से सजाए गए। इस दौरान जयवीर सिंह बौद्ध, शिव कुमार, धर्मपाल, तेजपाल सिंह, भूलेराम, विवेक सिद्धार्थ, अरविंद बौद्ध आदि मौजूद रहे।