- पिछले 13 दिन से एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ हड़ताल पर हैं सर्राफा कारोबारी

Meerut: केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के खिलाफ पिछले 13 दिनों से सर्राफा कारोबारी हड़ताल पर हैं। इसको लेकर सोमवार को सर्राफा व्यापार ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय नेतृत्व और वित्त मंत्री की अहम बैठक दिल्ली में चल रही है। कारोबारियों का मानना है कि मंगलवार को प्रकरण में अहम फैसला आने की उम्मीद है।

आंदोलन हुआ ढीला

सर्राफा कारोबारियों को जैसे ही वित्त मंत्री के साथ बैठक की खबर लगी। वैसे ही उनका मूवमेंट ढीला हो गया। जहां एक और दिन प्रतिदिन मूवमेंट में धार आ रही थी। सोमवार को वह सिर्फ कार्य से विरत रहने तक ही रह गई। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि उनके पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है।

रैली की तैयारी

सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के जिला महामंत्री दिनेश रस्तोगी ने बताया कि 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली रखी गई है। सोमवार को उसकी तैयारी में सभी सर्राफा कारोबारी लगे थे, जिसके चलते आंदोलन थोड़ा हल्का हो गया।

सोमवार को वैसे भी छुट्टी का दिन रहता है और दिल्ली में बैठक भी चल रही है। जिसके चलते सोमवार को हमने कुछ करना उचित नहीं समझा।

सर्वेश कुमार, महामंत्री, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन