हरिद्वार-सहारनपुर और बिजनौर के लिए बस भूसा मंडी और रोहटा फ्लाईओवर से जाएगी, 10 मार्शल करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल, डायवर्जन लागू

Meerut। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड कॉरिडोर के अंतर्गत बेगमपुल स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। अब हरिद्वार-सहारनपुर और बिजनौर के लिए बस भूसा मंडी और रोहटा फ्लाईओवर से जाएगी। इसके तहत प्लान तैयार कर लिया गया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार, बिजनौर जाने वाली बस अब भूसा मंडी, रोहटा रोड फ्लाईओवर से जाएंगी। इसके लिए पूरा रूट डायवर्ट लागू कर दिया गया है। रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता भी हो गई है।

तैयार किया ट्रैफिक प्लान

एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ब्रह्मपुरी डीएन रैंप से बेगमपुल यूपी रैंप के बीच मेरठ सेंट्रल, भैसाली और बेगमपुल तीन भूमिगत स्टेशनों का निर्माण होगा। तीन स्टेशनों में से मेरठ सेंट्रल और भैसाली विशेष रूप से मेरठ की स्थानीय मेट्रो प्रणाली के लिए उपयोग की जाएगी।