- कबीना मंत्री ने दी एमडीए वीसी को शहर सुधारने की नसीहत

-एमडीए की बिल्डिंग का उद्घाटन करने आए थे कबीना मंत्री शाहिद मंजूर

Meerut: एमडीए की बिल्डिंग देखने लायक है। इसमें कोई संदेह नहीं, लेकिन जितनी मेहनत से एमडीए ने अपनी इमारत को संवारा और सजाया है। उसी तर्ज पर शहर को भी संवारा जाना चाहिए और जिस एमडीए अपने इस मिशन में कामयाब हो जाएगा। उस दिन मेरठ सपनों का शहर कहलाया जाने लगेगा। नसीहत के तौर पर कहे गए ये शब्द किसी और ने नहीं बल्कि एमडीए के भवन का उद्घाटन करने आए कबीना मंत्री शाहिद मंजूर ने अपने भाषण में कहे।

योजनाओं की दी जानकारी

शनिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की नई लेकिन अंदर से पुरानी बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केबीनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान कबीना मंत्री ने एमडीए वीसी राजेश यादव से शहर के सुनियोजित विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही। मंत्री की बात पर एमडीए वीसी राजेश यादव ने शहर के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को गिनाते हुए उनको जल्द ही मूर्त रूप दिए जाने का वायदा किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पंकज यादव, एमडीए सचिव सौम्य श्रीवास्तव, एमडीए तहसीलदार मांगेराम चौहान, टाउन प्लान केवी शुक्ला, एपी सिंह, पीएस मिश्रा, सपा कार्यकत्री महजबी सुल्ताना, इसरार सैफी, एमडीए बोर्ड सदस्य परिवंदर सिंह ईशू, व राजेश सिंह आदि लोग माौजूद रहे।