मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में पढऩे वाले स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को अब राहत मिली है। उन्हें चाय, नाश्ते व खाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी में कैंटीन सुविधा को बहाल कर दिया गया है। इससे सभी को सहूलियत मिलेगी। गौरतलब है कि बीते तीन साल से यूनिवर्सिटी परिसर की कैंटीन बंद पड़ी थी।

हो गई थी फायरिंग
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस कैंटीन को बंद कर दिया था। दरअसल, कैंटीन के आसपास पिछले दिनों फायरिंग की घटनाएं हो चुकी थीं। हालांकि, कई दिनों से छात्र कैंटीन को खोले जाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंटीन को खोल दिया है।

की गई थी खोलने की मांग
सीसीएस यूनिवर्सिटी परिसर में कैंटीन खोलने के लिए छात्र नेता भी कई बार अधिकारियों से मिल चुके थे। यही नहीं छात्रों की यह मांग राज्यपाल तक भी पहुंचाई गई थी। इसके साथ ही वीसी और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर कैंटीन खोलने की मांग की गई थी। दीक्षांत समारोह में भी छात्रों ने कैंटीन खुलवाने को लेकर प्रदर्शन किया था।

खुली कैंटीन, खिले चेहरे
यूनिवर्सिटी में कैंटीन को लेकर बीते एक साल से टेंडर निकाला गया था। लेकिन टेंडर में कोई नहीं आया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा इनपैनल्ड लोगों को जॉब के लिए ऑफर दिया था, उन्हीं में से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के ठेकेदार को फिलहाल तीन माह के लिए आठ हजार दो सौ रुपए पर पर माह के लिए ट्रायल बेस रखा गया है। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी फिलहाल तीन माह का ट्रायल किया गया है। अगर सही रहता है तो उसको बढ़ाया जाएगा।