-कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ से मिले कैंट विधायक

-बोर्ड ने एक महीने के लिए नोटिस पर लगाई रोक

Meerut: व्यापारियों के बचाव में शनिवार को कैंट विधायक आ गए। विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ से मुलाकत नोटिस की कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग की। इस पर सीईओ ने एक महीने के लिए नोटिस पर रोक लगा दी है।

15 दिन बाद होगी कार्रवाई

विधायक के हस्तक्षेप के बाद बोर्ड ने व्यापरियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 15 की मोहलत दी है। यदि 15 दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। नोटिस को लेकर व्यापारियों में खासा रोष था।

सोमवार को होगी मीटिंग

बोर्ड ने नोटिस न भेजने और अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। अब कैंट बोर्ड ने सोमवार को व्यापारियों को मीटिंग के लिए बुलाया है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

सात करोड़ का जुर्माना

बोर्ड ने अतिक्रमण करने और अवैध होर्डिग लगाने को लेकर व्यापरियों को सात करोड़ रुपये का जुर्माना लगा नोटिस भेजा था, जिसके विरोध में व्यापरियों ने शुक्रवार को बाजार बंद किया था। विरोध को देखते हुए बोर्ड ने 25 जनवरी को सभी व्यापार संघों को मीटिंग के लिए बुलाया है

उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि व्यापरियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीईओ से मुलाकात की है। उनसे व्यापारियों को भेजे गए नोटिस में मोहलत देने के लिए कहा है। सीईओ ने बात मानते हुए एक माह नोटिस न भेजने और अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया है।