- सोती गंज में हाजी गल्ला सहित कई लोगों के खिलाफ कैंट बोर्ड भेज चुका है नोटिस

- भवनों के अंदर हुए अवैध निर्माण पर सख्त नजर

Meerut:

सोतीगंज में जिस तरह से कबाड़ी हाजी गल्ला के गोदाम में एक के ऊपर एक मंजिल का निर्माण इल लीगल ढंग से हुआ, इस पर कैंट बोर्ड ने भी अपनी निगाहें लगा ली है। छावनी क्षेत्र से लगने वाले हिस्से में मकान के अंदर जिस तरह से निर्माण हुए हैं, ऐसे अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

अवैध तरीके से तैयार हुई मंजिल

दिल्ली रोड पर सोती गंज का एक साइड का हिस्सा छावनी परिक्षेत्र में आता है। छावनी अधिनियम के अनुसार छावनी क्षेत्र के किसी भी भूमि या भवन की खरीद फरोख्त नहीं हो सकती है। बगैर नक्शा पास कराए किसी तरह का छोटा निर्माण नहीं हो सकता है। बावजूद सोतीगंज में अवैध तरीके से कई मंजिल बनाकर गाडि़यों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। कैंट बोर्ड के सीईओ डा। डीएन यादव ने बताया कि हाजी गल्ला सहित कई लोगों को सोती गंज में अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस भेजा गया है। अगर पुलिस प्रशासन इस मामले में सहयोग करे तो बोर्ड बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है।