मेरठ कैंट बोर्ड की वोटर लिस्ट तैयार, अंतिम मुहर बाकी

तकनीकी कारणों के चलते अभी फाइनल नहीं हो पा रही लिस्ट

Meerut। मेरठ कैंट बोर्ड की वोटर लिस्ट तैयार है, लेकिन अंतिम मुहर बाकी है। लिस्ट शुक्रवार को जारी होनी थी, लेकिन लॉकडाउन व विभाग के बंद होने के चलते तथा कुछ तकनीकी कारणों के चलते अभी फाइनल नहीं हो पा रही है। मेरठ में एक लाख से अधिक आबादी वाली छावनी में महज 31 हजार 362 वोटर्स हैं। कैंट के आगामी चुनाव में आठ वार्ड में ये ही मतदाता सदस्यों और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। वार्ड के हिसाब से सबसे कम मतदाता वार्ड एक में हैं, जबकि सबसे अधिक वार्ड चार में हैं, वर्ष 2021 में छावनी परिषद का चुनाव में ये मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इससे संबंधित वोटर लिस्ट तैयार हुई है, लेकिन कुछ नए वोटर्स ऐसे है जिनके नाम जुड़ने से रह गए थे ऐसे दो हजार वोटर जुड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल शुक्रवार को लिस्ट फाइनल होनी थी जो तकनीकी कारणों से नहीं हो पाई अब एक सप्ताह में लिस्ट फाइनल होने की उम्मीद है।

आधे रह गए वोटर्स

पिछली बार वर्ष 2015 में जब चुनाव हुआ था तो उस समय 63002 मतदाता थे, इसमें से करीब 32 हजार से अधिक मतदाता अब बाहर हो चुके हैं। वर्ष 2020-21 की नई वोटर लिस्ट में पिछले चुनाव से आधे से कम मतदाता रह गए हैं, छावनी परिषद ने पूर्व में मतदाता सूची पर आपत्तियों के लिए समय दिया था। सभी तरह की सुनवाई और निस्तारण के बाद सूची तैयार हो गई है। छावनी की नई मतदाता सूची में अवैध कब्जे करने वालों, अतिक्रमण करने वालों, झुग्गी-झोपड़ी वालों को बाहर कर दिया गया है। हालांकि अभी सूची लगभग फाइनल ही है फिर भी दो हजार वोटर्स के जुड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

महज 1358 मिलिट्री वोटर्स

छावनी की इस बार की वोटरलिस्ट में 30 हजार चार सिविल मतदाता हैं, जबकि 1358 मिलिट्री मतदाता हैं, हालांकि चुनाव के दौरान जो नई यूनिट आती है, वे भी मतदान में हिस्सा लेते हैं। वार्ड एक में सुभाषनगर, वार्ड दो में बकरी मोहल्ला, घोसी मोहल्ला, हंडिया मोहल्ला, वार्ड तीन में मैदा मोहल्ला, जामुन मोहल्ला, वार्ड चार में कबाड़ी बाजार, चाणक्यपुरी, रवींद्रपुरी, वार्ड पांच में दालमंडी, वार्ड सात में टंडैल मोहल्ला और वार्ड आठ में हर्षपुरी, जुबलीगंज मोहल्ले ऐसे हैं, जिसमें एक हजार या उससे अधिक मतदाता हैं। अभी इनमें और दो हजार वोटर्स बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, वार्ड छह में एक भी एक हजार से कम मतदाता वाले मोहल्ले हैं। कैंटबोर्ड सीईओ प्रसाद चव्हाण के अनुसार लिस्ट लगभग फाइनल है, इस बार वोटर्स काफी कम हो गए है, इसका कारण जो नियमों के तहत नहीं आते है ऐसे वोटर्स के नाम को सूची से बाहर किया गया है।

सबसे कम मतदाता वाले मोहल्ले

वार्ड तीन में मिलिट्री एरिया से महज तीन मतदाता हैं। वार्ड चार बंगला एरिया से आठ, मिलिट्री एरिया से 14, वार्ड पांच में मिलिट्री एरिया से 14, वार्ड छह में मिलिट्री एरिया से 24, वार्ड सात से बंगला एरिया से 36 मतदाता हैं.ये सभी मिलिट्री वोटर्स है।

वार्ड अब पहले

वोटर्स वोटर्स

एक 2360 8741

एक 2360 8741

दो 5305 7655

तीन 3947 7182

चार 5485 9269

पांच 3286 5325

छह 3525 10504

सात 3249 6450

आठ 4205 7876