- राजस्व वसूली में ढिलाई बरतने वाले होंगे दंडित

- जीरो पेनडेंसी के आधार पर करें संदर्भो का निस्तारण

Meerut जागरूक व संवेदनशील रहकर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की वसूली के लिए गंभीरता से कार्य करें। शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में डीएम जगत राज ने राजस्व वसूली एवं आईजीआरएस पोर्टल के कार्यो की समीक्षा करते हुए वसूली की धीमी गति पर अफसरों को जमकर फटकारा। निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यदि लापरवाही बरती को कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

जांच हो समयबद्ध

राजस्व अधिकारियों को डीएम ने निर्देशित किया कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। विरासत, करेक्शन, पटटेदार, दाखिल खारिज, असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय करने, जमीन विवाद, अवैध कब्जे व सार्वजनिक भूमि मुक्त कराने और मजिस्ट्रीयल जांच में समयबद्धता सुनिश्चित करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, बेसिक विद्यालयों, राशन डीलरों का समय-समय पर औचक निरीक्षण के निर्देश उन्होंने दिए। डीएम ने बैठक में स्टाम्प पंजीयन, आबकारी, वाणिज्य कर, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, खनन कार्य व मनोरंजन कर विभाग की माह जुलाई तक की समीक्षा की।

ये रहे मौजूद

बैठक में एडीएम प्रशासन दिनेश चन्द्र, एडीएम सिटी एसके दूबे, एडीएम एलए डीपी श्रीवास्तव, एसपी देहात डॉ। प्रवीण रंजन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट केशव कुमार, एसडीएम ऋतु पूनिया, मवाना अरविन्द सिंह, सरधना कुमार भुपेन्द्र सिंह आदि सहित विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद थे।

त्योहारों पर रहें सजग

शुक्रवार को कलक्ट्रेट में अभियोजन व कानून व शान्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक में डीएम जगत राज ने कहा कि समाज को झकझोरने वाले अपराधों को थानेवार चिह्नित कर प्रभावी कार्यवाही करें। आगामी स्वतंत्रता दिवस व त्योहारों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करें। अराजक व असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें जिला बदर करें। डीएम ने कहा कि जाम लगाकर अव्यवस्था फैलाने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। डीएम ने कहा कि गौमांस के अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। एडीएम प्रशासन दिनेश चंद्र, एडीएम सिटी एसके दुबे, एसपी सिटी ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।