सहायक नगर आयुक्त द्वितीय ने एसपी सिटी को सौंपी वैध पार्किंग की सूची

केवल 12 स्थानों पर ही है नगर निगम की वैध पार्किंग

Meerut। शहर में अवैध वाहन पार्किंग चलते हुए पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मंगलवार को यह आदेश सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय ने जारी किया है। एसपी सिटी को पत्र भेजकर नगर निगम की वैध वाहन पार्किंग की सूची भी उपलब्ध करा दी है।

इनकी लिस्ट सौंपी

सहायक नगर आयुक्त द्वितीय ने एसपी सिटी को जो वैध वाहन पार्किंग की सूची भेजी है। उसमें कैलाशी हॉस्पिटल कंकरखेड़ा, मिम्हेंस अस्पताल मंगलपांडे नगर, तिलकहाल पुस्तकालय एवं वाचनालय घंटाघर, सूरजकुंड पार्क, पश्चिमी कचहरी के पूर्वी भाग, लोकप्रिय हॉस्पिटल गढ़ रोड, बेगमपुल आबूनाला एक के कवर्ड एरिया में, आनंद हास्पिटल गढ़ रोड, सिटी सेंटर स्टार प्लाजा के सामने, न्यूटिमा हास्पिटल गढ़ रोड, कचरही पूर्वी गेट हनुमान मंदिर के सामने, मूलचंद शर्बती देवी हॉस्पिटल आदि स्थान शामिल हैं। इन्हीं स्थानों पर वाहन पार्किंग शुल्क की वसूली मान्य है।

करें कार्रवाई

सहायक नगर आयुक्त द्वितीय ने एसपी सिटी को भेजे गए पत्र में स्पष्ट कहा है कि इन 12 स्थानों के अलावा अगर कहीं कोई वाहन पार्किंग शुल्क वसूल रहा है तो पुलिस उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय ने कहा कि यह कदम पार्किंग व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।