7 केंद्रों पर शुरू होगी जिले में कंपार्टमेंट परीक्षा

- 2700 स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं के देंगे परीक्षा

- 9 दिन तक आयोजित होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

- 30 सितंबर को समाप्त होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

Meerut । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई में बोर्ड क्लासेस की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं। जिले में 10वीं और 12वीं के 2700 स्टूडेंट्स इसमें भाग लेंगे। कोरोना काल में होने वाली इस परीक्षा में एहतियात बरतने को लेकर सभी सेंटर्स पर कड़े निर्देश जारी किए गए है। एग्जाम 7 केंद्रों पर आयोजित होंगे। 9 दिन होने वाली परीक्षा मंगलवार से शुरू होकर 30 सितंबर को समाप्त होगी।

------

ये हैं निर्देश

- एक क्लास में केवल 12 स्टूडेंट्स ही बैठेंगे।

- हर दिन सीट्स चेंज होंगी, जिस सीट पर स्टूडेंट्स एक दिन बैठेंगे, अगले दिन उस पर नहीं बैठाया जाएगा।

- दो सीट्स के बीच प्रॉपर गैप होना जरूरी है।

- स्टूडेंट्स के बीच से कम एक मीटर की दूरी होनी चाहिए।

- स्कूल में जगह कम होने पर आर्टरूम, लाइब्रेरी, साइंस लैब, आडिटोरियम को भी एग्जाम हॉल में कन्वर्ट किया जा सकता है।

- सेंटर्स पर बच्चों की तलाशी नहीं होगी, अगर किसी बच्चे के पास कोई संदिग्ध सामग्री मिलती है तो उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

- सभी परीक्षा केंद्रों के वाशरूम में हैंड सेनेटाइजर, हैंडवाश, टिशू पेपर्स की व्यवस्था जरूरी होगी।

- डस्टबिन कवर होंगे

- बीमार स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल रूम में पूरी व्यवस्था हो, ट्रेंड नर्स होनी चाहिए

- सेंटर्स पर पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क होना जरूरी है। अगर कोई स्टूडेंट खांसता-छीकता मिलता है तो उसे तुरंत फेस मास्क दिया जाएगा

- ड्यूटी देने वाले टीचर्स मास्क लगाकर रखेंगे, हाथों को सेनेटाइजर से लगातार साफ करते रहेंगे।

- केंद्रों के बाहर स्टूडेंट्स ग्रुप में नहीं खड़े होंगे, परीक्षा समाप्त होने के बाद भी ग्रुप में बाहर नहीं आएंगे।

-------

27 सौ स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

कम्पार्टमेंट परीक्षा में कुल 27 सौ स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। इसमें 10वीं में 1400 और 12वीं में 1300 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरु होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के दौरान अगर कोई नकल करते हुए पकड़ा गया तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

-----------

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

1-केएल इंटरनेशनल स्कूल

2- दयावती मोदी एकेडमी

3- दिल्ली पब्लिक स्कूल

4- दीवान पब्लिक स्कूल

5- मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग,

6- सीजेडीएवी

7- स्प्रिंग डेल्स

-------

सभी सेंटर्स को बोर्ड के निर्देश जारी कर दिए हैं। टीचर्स और स्टूडेंट्स की हेल्थ का पूरा ख्याल रखा जाए। पेरेंट्स से भी अनुरोध है कि वह भी बच्चों के खानपान और साफ-सफाई पर ध्यान दें।

सुधांशु शेखर, सिटी कॉíडनेटर सीबीएसई,मेरठ