Meerut : सीसीएसयू ने समस्त कॉलेजों और यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित परम्परागत पाठ्यक्रमों में पीजी स्तर की सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर और यूजी की सेमेस्टर प्रणाली के तहत संचालित पाठ्यक्रमों की बीएससी एग्रीकल्चर और बीएससी होम साइंस के सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा व भूतपूर्व छात्रों की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा फॉर्म भरने की डेट 19 मई से 26 मई तक है। चलान फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 मई और कॉलेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 30 मई है। यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की डेट 2 जून है। फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in और www.ccsuniv.net पर भर सकते हैं। कुलसचिव ने बताया कि निर्धारित डेट के बाद किसी भी छात्र का परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रोफेशनल कोर्सो के फॉर्म की डेट

बढ़ाई

सीसीएसयू ने सम्बद्ध स्ववित्तपोषित योजना के तहत संचालित बीबीए, बीसीए और एलएलबी फाइव ईयर समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स के फॉर्म भरने की डेट भी बढ़ा दी गई है। कुलसचिव ने बताया कि एक हजार विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट्स ख्0 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। ख्ख् मई तक बैंक में फीस जमा होगी। कॉलेज में ख्फ् मई तक और यूनिवर्सिटी में ख्ब् मई तक फीस जमा होगी।