मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू को शुक्रवार को अपनी तैयारियों का फल नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड के रूप में मिला। इसके साथ ही सीसीएसयू देश की चुनिंदा यूनिवर्सिटी में शामिल हो गया। अभी तक सीसीएसयू बी ग्रेड में ही शामिल था। ये भी बता दे कि राज्य में अभी तक केवल दो ही प्लस-प्लस यूनिवर्सिटी थी। नैक पीयर टीम ने यूनिवर्सिटी को 3.66 सीजीपीए दिए हैं। जिसके बाद सीसीएसयू लखनऊ से आगे और गोरखपुर से पीछे रहा है। बता दें कि प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी गोरखपुर और दूसरी सीसीएसयू बन गई है और तीसरी रैंक लखनऊ की है। लखनऊ यूनिवर्सिटी को ए प्लस प्लस ग्रेड में 3.55 सीजीपीए मिले हैं और गोरखपुर को 3.78 सीजीपीए अंक मिले हैं।

ढोल-नगाड़े के साथ जश्न
नैक यानी नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल की ओर से शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे नैक ग्रेङ्क्षडग की ई-मेल आते ही परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। कुलपति शनिवार को मेरठ आ रही कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम को लेकर बैठक कर रही थी तभी उन्हें इसकी सूचना मिली। वह खुशी से झूम उठी। कर्मचारियों को खबर मिलते ही सभी कुलपति कार्यालय पर ढोल-नगाड़े के साथ एकत्र हुए। कुलपति को बधाई देने के साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी झूम उठे। कुलपति कार्यालय से सभी झूमते-नाचते हुए परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां माथा टेक पर आशीर्वाद लिया।

पांच वर्ष को मिला ग्रेड
नैक की ओर से डॉ। एससी शर्मा द्वारा भेजे गए ई-मेल में विश्वविद्यालय को मिले ग्रेड की जानकारी दी गई। नैक के कार्य परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में ग्रेड प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय को यह ग्रेड 10 मार्च 2023 से अगले पांच वर्ष के लिए मिला है। नैक की ओर से वेबसाइट पर असेस्मेंट आउटकम डाक्यूमेंट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसे सीसीएसयू की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। मूल एक्रडिएशन सर्टिफिकेट कुछ दिनों में मिलेगा।

20 साल में बड़ी छलांग
बता दे कि नैक मूल्यांकन में सीसीएसयू ने 20 साल बाद लंबी छलांग लगाई है। 2003 में प्रो। रमेश चंद्रा के कार्यकाल में यूनिवर्सिटी को बी, जबकि 2016 में प्रो। एनके तनेजा के समय में बी प्लस ग्रेड मिला था। यूनिवर्सिटी का यह तीसरा नैक निरीक्षण हुआ हैं, इस बार प्रो। संगीता शुक्ला के कार्यकाल में ए प्लस प्लस मिलना बड़ी उपलब्धि है।

थोड़ा लेट हुई रिपोर्ट
सीसीएसयू कैंपस में नैक निरीक्षण की रिपोर्ट जारी हो गई हैं। नैक अध्यक्ष के इस्तीफा दिए जाने के कारण मंगलवार को रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो पाई थी। सीसीएसयू में छह सदस्यीय नैक पीयर टीम ने दो मार्च से चार मार्च तक निरीक्षण किया था। वहीं सात मार्च को नैक टीम की बैठक के बाद रिपोर्ट जारी होनी थी। लेकिन नैक के अध्यक्ष द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के कारण बैठक नहीं हो पाई थी। इसलिए ग्रेडिंग का फैसला लेट हो गया।

अपलोड होगी हर रिपोर्ट
नैक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीसीएसयू को अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट अपने वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। यह रिपोर्ट हर कोई देख सकेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय को हर वर्ष अनिवार्य रूप से एनुअल क्वालिटी एसुरेंस रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है। अगले पांच वर्ष तक हर वर्ष यह रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने से सीसीएसयू अगली साइकिल के लिए नैक एक्रिडिएशन के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

क्राइटेरिया यानी मानदंड वार ग्रेड अंक

करिकुलम आस्पेक्ट : 04 सीजीपीए

टीङ्क्षचग-लर्निंग व मूल्यांकन : 3.5 सीजीपीए

रिसर्च, इनोवेशन व एक्सटेंशन : 3.48 सीजीपीए

इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेस : 04 सीजीपीए

स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन : 3.38 सीजीपीए

गवर्नेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट : 3.55 सीजीपीए

इंस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस : 3.91 सीजीपीए

इनसे हुआ यूनिवर्सिटी मजबूत
केंद्रीय लाइब्रेरी
पत्रकारिता विभाग, स्टूडियों, रेडियो केंद्र
योग विज्ञान विभाग, पचकर्म एवं वेलनेस केंद्र
खेल यूनिवर्सिटी, स्पोर्टस स्टेडियम
रिसर्च, इनोवेशन, इन्क्यूबेशन सेंटर
सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज
ग्रीन एवं सोलर कैंपस, सौंदर्यीकरण

ये है नैक ग्रेड
सीजीपीए
अंक ग्रेड
3.51-4.00 ए प्लस प्लस
3.26-3.50 ए प्लस
3.01-3.25 ए
2.76-3.00 बी प्लस प्लस
2.51-2.75 बी प्लस
2.01-2.50 बी
1.51-2.00 सी
1.50 से कम मूल्यांकित नहीं

वीसी ने जताई खुशी
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने इस संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उन्होनें न केवल अपने अनुभवों को साझा किया बल्कि यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों से लेकर स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि इस ग्रेड ने यूनिवर्सिटी के लिए कई रास्ते खोल दिए हैं, देश दुनिया की फंडिंग एजेंसी से मदद लेने से लेकर कई अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य प्रो। वाई विमला, प्रो। भूपेंद्र सिंह, प्रो। अनुज, प्रो। शिवराज पुंडिर, प्रो। मुकेश शर्मा, प्रो। प्रशांत कुमार, प्रो। मनोज श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी को ए प्लस प्लस मिलने बहुत ही सराहनीय उपलब्धि है, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम यहां के स्टूडेंट रहे हैं। यूनिवर्सिटी यूं ही सतत प्रगति पथ पर बढ़ते हुए नीत नए आयाम स्थापित करें, यही मंगलकामना है।
डॉ। सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, यूपी

जिस कार्यकाल का ये मूल्यांकन था, उसमें यूनिवर्सिटी के शिक्षको ने अत्यधिक परिश्रम व लगन के साथ यूनिवर्सिटी में बहूमुखी प्रगति के शिखर प्राप्त किए हैं। यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक दृष्टि में भी बड़े ही सुधार आए हैं, खासतौर पर पिछले एक साल में यूनिवर्सिटी ने इन प्रस्तुतिकरण पर विशेष प्रयास किए हैं। जिसका यह प्रतिफल है। इसके लिए कुलपति व समस्त उन सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं।
प्रो। एनके तनेजा, पूर्व वीसी, सीसीएसयू