सीसीएसयू में टीचर्स के आ रहे है मेल्स

50 टीचर के आ चुके हैं मेल्स

Meerut। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेज कर दी गई है। ऐसे में वीसी ने बोल दिया है कि स्टूडेंट को कैम्पस में बुलाने की आवश्यकता नही है, वहीं अब रजिस्ट्रार की मेल पर टीचर्स की वर्क फार्म होम की डिमांड आनी शुरु हो गई है। बीते एक सप्ताह से ऐसे 50 मेल्स आ चुके है, जिनमें वर्क फार्म होम करने के लिए टीचर्स लिखा है, हालांकि इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है, पर ऐसा बताया जा रहा है जल्द इसपर कोई फैसला लिया जा सकता है।

टीचर्स की मांग

रजिस्ट्रार की मेल पर वर्क फार्म होम के लिए टीचर्स की डिमांड आ रही है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि टीचर्स की इस बारे में डिमांड आई है, वो ऑनलाइन क्लासेज वर्क फ्रॉम होम लेने की बात कर रहे है। इसके लिए अभी ऐसे कुछ नहीं कह सकते है, इस मामले को वीसी के सामने रखा गया है, फिलहाल अभी इसके लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन जल्द ही इसपर कोई फैसला लिया जा सकता है। रजिस्ट्रार ने कहा कि स्टूडेंट को नहीं बुलाया जाएगा, अगर किसी को कोई जरुरी काम है तो वो मेल के जरिए कांटेक्ट कर सकते है या फिर वेबसाइट पर जो कोरोनाकाल की टीम है उनके नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं।