स्टूडेंट्स को दी जाएंगी आजादी के आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

यूनिवर्सिटी में अमृत महोत्सव समिति का गठन, इतिहास विभाग को कमान

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि इतिहास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम 5 अप्रैल तक संचालित होगा।

नमक कानून तोड़ा था

उन्होनें बताया कि 12 मार्च के ही दिन सन् 1930 में महात्मा गांधी ने ब्रिटिश दासता के विरुद्ध दांडी मार्च का आरंभ किया था। 25 दिन अनथक यात्रा करके वे साथियों के साथ पांच अप्रैल को समुद्र के तट दांडी नामक स्थान जा पहुंचे थे। जहां से खारे पानी से नमक बनाकर अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा । इस महोत्सव को सीसीएसयू में मनाया जा रहा है जो पांच अप्रैल तक चलेगा। जिसमें आजादी संबंधित विभिन्न जानकारियां विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी। मौके पर प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने भी इस महोत्सव पर प्रकाश डाला। डॉ। शुचि ने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसका संचालन डॉ। क्षमा गुप्ता ने किया। इस दौरान प्रो। अजय विजय कौर, भी मौजूद रही।