राज्यपाल ने डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

वीसी के मुताबिक डिजिटल मोड पर होगा यूनिवर्सिटी का फोकस

Meerut। दीपावली के बाद अब सीसीएसयू में डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाएगा। दरअसल दो दिन पहले राज्यपाल ने लखनऊ में एक मीटिंग के दौरान सभी वीसी व रजिस्ट्रार को डिजिटल मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अब सीसीएसयू प्रशासन ने तय किया है कि दीपावली के बाद से ही जो सुविधाएं डिजिटल है उनको बेहतर किया जाएगा, जो नहीं है उनको डिजिटल मोड पर करने पर फोकस किया जाएगा, ऐसे में यूनिवर्सिटी में अब मूल्यांकन को भी इस साल से डिजिटल करने की तैयारी है। इसके साथ ही ऑनलाइन आरटीआई, प्रैक्टिकल सुविधा आदि को भी डिजिटल करने की तैयारी है।

ऑनलाइन ही करेक्शन

नाम में करेक्शन, मार्कशीट में करेक्शन, शिकायत, प्रैक्टिकल कराना, सेमिनार सहित अन्य सुविधाओं को भी डिजिटल मोड पर करने की तैयारी है, इसके साथ ही पेमेंट, फीस सबमिट सुविधाएं है, इनको ऑनलाइन ही किया जाएगा, इसके साथ ही इस बार के काफी कार्यक्रमों को डिजिटल किया जाएगा।

होगी एक मीटिंग

वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि डिजिटल मोड पर एक मीटिंग का आयोजन भी दीपावली के बाद टीचर्स व एक स्टाफ की अलग की जाएगी, सभी को पूरी जानकारी दी जाएगी।