- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जारी हुए थी 117 स्कूलों की सूची

- कई स्कूलों ने दी आपत्ति

>Meerut । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए इस बार भी कई-कई किमी दूरी पर सेंटर्स बना दिए गए हैं। ऑनलाइन सिस्टम के चलते 20 किमी दूर तक सेंटर्स अलॉट हो गए हैं। इस व्यवस्था से नाखुश कई स्कूलों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। डीआईओएस ऑफिस में ऐसी करीब 48 शिकायतें पहुंची है। गौरतलब है कि एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट बुधवार को जारी कर हुई थी। 30 जनवरी तक स्कूलों को आपत्ति देने की लास्ट डेट थी।

---------

होगा निस्तारण

डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन बोर्ड ही सेंटर्स तय कर लिस्ट जारी करता है। इस बार 117 स्कूलों को सेंटर बनाया गया था। ऑनलाइन बनाएं गए एग्जाम सेंटर्स को लेकर स्कूल से आपत्ति या शिकायत भी मांगे गए हैं। बोर्ड एग्जाम कमेटी की ओर से स्कूलों से मिली शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद एग्जाम के लिए दोबारा सेंटर्स की फाइनल सूची जारी की जाएगी। कोरोना संक्रमण की वजह से जहां इस बार परीक्षा कार्यक्रम देर से शुरू हुआ है वहीं एग्जाम की डेट्स भी अभी जारी नहीं हुई है। पिछले साल 18 दिनों में परीक्षाएं खत्म हो गई थी।

------------

फैक्ट फाइल

2020-21----2019-20

कुल स्कूल-404- 406

कुल बने सेंटर्स-117-101

राजकीय-10- 06

सहायता प्राप्त-90- 85

वित्त विहीन -17-10

कुल डिबार स्कूल- 05-05

2020- 21 की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

रेग्यूलर

दसवीं- 44738

बाहरवीं- 40315

प्राइवेट-

दसवीें 401

12वीं 1843

--------

2019-20 की परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंटस

रेग्यूलर

दसवीं- 43006

बाहरवीं- 41587

प्राइवेट-

10वीं 422

12वीं-1843

2018-19 की परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

रेग्यूलर

दसवीं- 43274

बाहरवीं- 38481

प्राइवेट

10वीं- 1212

12वीं- 2048