मेरठ ब्यूरो। कुलाधिपति और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 19 मार्च को सीसीएसयू में आएंगी। इस दौरान वह तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में बने स्टूडियो, योग एवं विभाग में आनंदम केंद्र, काशीराम शोधपीठ में बने इनक्यूबेशन सेंटर, फाइन आर्ट विभाग में कला दीर्घा का लोकार्पण करेंगी।

बेहतरी के लिए देंगी टिप्स

इसी के साथ वह मेरठ जिले के राजकीय एवं एडिड कॉलेजों के प्रिंसिपल्स के साथ संवाद करेंगी। राज्यपाल सभी प्रिंसिपल्स से कॉलेज में होने वाले कार्यो व विभिन्न सुविधाओं व उनमें बेहतर कैसे हो सकता है उसके बारे में चर्चा करेंगी।

नैक को लेकर कर ले तैयारी

शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने प्रिंसिपल्स की बैठक की। प्रिंसिपल्स से संवाद करते हुए वीसी ने कहा कि सभी कॉलेजों को नैक कराना है। नैक करवाने के लिए सभी तैयारियां करले। उन्होनें सभी कॉलेजों से नैक को लेकर क्या क्या तैयारी है इस बारे में पूछा। इसके साथ ही तैयारी को लेकर सुझाव भी दिए। वीसी ने बताया की 19 मार्च को कुलाधिपति मेरठ में आएंगी और मेरठ जिले के प्रिंसिपल्स से संवाद करेंगी। उनके कॉलेजों के बारे में जानेंगी।

प्रिसिंपल्स ने दिए निर्देश

वीसी ने बैठक के दौरान प्रिंसिपल्स से पूछा की उनके कॉलेजों में कितनी छात्राएं है। कॉलेजों द्वारा क्या -क्या सामाजिक गतिविधियां की जा रही हैं। राज्यपाल से संवाद के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो इसकी तैयारी रखें। अपने कॉलेज से संबंधित सभी जानकारी अपने पास रखें जिससे कोई भी जानकारी देने में किसी प्रकार की कोई गलती न हो। इस दौरान मेरठ जिले के राजकीय कॉलेजों एवं एडिड कॉलेजों के प्रिंसिपल मौजूद रहे।