मेरठ, (ब्यूरो)। बच्चों ने सीखा नाम जपो; कि कैसे दैनिक कार्य करते हुए भी परमात्मा का स्मरण किया जा सकता है। किरत करो; कि कैसे जीवन में कोई भी कार्य करते हुए बेईमानी नहीं करनी और ईमानदारी से कमाई करते हुए जीवन यापन करना है। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में प्रसाद ग्रहण करने के बाद बच्चे टीचर्स के साथ तेजगढ़ी स्थित गरीब जरूरतमंदों के साथ गुरु नानक देव जी के तीसरे उपदेश वंड छको का अनुपालन करने पहुंचे। के लिए पहुंचे और वहां गरीब और जरूरतमंद बच्चों को अपने कपड़े, खिलौने व सर्दियों के लिए गर्म कपड़े बांटे।

मिला रिटर्न गिफ्ट
जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के बाद वापस आने पर विद्यालय में उनके लिए भोजन की व्यवस्था थी। बच्चों ने केक काटा और उसके बाद व्यंजनों का स्वाद लिया। कार्यक्क्र में विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसिपल कंवल जीत सिंह, वर्तिका सेठी, सरिता सिंह, सुषमा चौधरी, नेहा आर्य, श्वेता चौधरी, सुजाता, वर्षा, अंजलि, उर्मी एवं तान्या का सहयोग रहा।