मेरठ (ब्यूरो)। सतरंगी रोशनी में नहाए चर्च को देखने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे। क्रिसमस के मौके पर चर्च में विशेष प्रेयर की गई। शहरभर में चारों ओर क्रिसमस की धूम रही। चर्च में लोग प्रभु यीशू के समक्ष कैंडल जलाने पहुंचे।

सेंटा ने बांटे गिफ्ट
शहर में सुबह सुबह क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। क्रूस लेकर प्रीस्ट चर्च में आए और प्रभु का संदेश पढ़कर लोगों को सुनाया। बच्चों को सैंटा क्लॉज ने उपहार भी दिए गए।

जिंगल बैल जिंगल बैल बजा सांग
रविवार को शहर के सेंट जोंस चर्च, सिटी मेथोडिस्ट चर्च, सेंट थॉमस चर्च, सरधना के बेगमसमरू चर्च सहित अन्य सभी चर्च में लोगों ने पहुंचकर प्रेयर की।चर्च में जिंगल बैल जिंगल बैल बजने लगा। ऐसे में शहर के सभी चर्च को भी आकर्षक लाइटों से व खूबसूरत क्रिसमस ट्री व बैल्स से सजाया गया। सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना व कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी क्रिसमस बोलकर बधाई दी। आखिरी में सभी एक दूसरे को केक खिलाकर फेस्टिवल सेलेब्रेट किया।

जगमगा उठे चर्च
क्रिसमस के मौके पर चर्च और घरों में खास तरह की तैयारियां की गई। सिविल लाइन स्थित मैथोडिस्ट चर्च में शिफ्ट के अनुसार ही प्रार्थना कराई गई। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। सुबह प्रार्थना के बाद कैरल सांग हुए। वहीं ईसाई समाज के लोगों ने रिश्तेदारों के यहां जाकर उपहार दिए। इसके साथ ही चर्च में कैरल सिंगिंग के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सेंट थॉमस चर्च बच्चा पार्क के फादर परितोष ने बताया कि प्रभु यीशु की प्रार्थना के बाद कैरल सांग किए गए।

मिस्सा बलिदान हुआ
सिटी मैथोडिस्ट चर्च के फादर ललित स्टीफन ने बताया कि सभी अनुयायियों को मास्क लगाकर ही आने को कहा गया था। सेंट जोसफ कैथेड्रल मेरठ कैंट के फादर जान चिमन ने बताया कि 25 दिसंबर को खीस्त जयंती दिवस मिस्सा बलिदान हुआ और फिर विशेष प्रार्थना व कैरल सांग हुए आज 26 को पवित्र परिवार का पर्व कार्यक्रम होगा।