Meerut। नगर आयुक्त ने सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। सड़कों पर फैली गंदगी और अतिक्रमण पर नाराजगी जताई।

गैरहाजिरों का वेतन काटा

निरीक्षण के दौरान वार्ड 5 में अनुपस्थित 3 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के लिए निर्देशित किया गया। कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर के निकट बाई ओर काफी संख्या में अवैध रूप से दुकानें व फलों के ठेले खड़े हुए देखे गये, जिस कारण यातायात बाधित हो रहा था। इसके अलावा मुख्य मार्ग पर कूड़ा-कचरा भी फैला हुआ था। किसी भी फल वाले दुकानदार द्वारा डस्टबिन रखे हुए नही पाये गए इस पर प्रवर्तनदल को सड़क से अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

गंदगी फैलाने पर होगी एफआईआर

निरीक्षण के दौरान वार्ड 5 के मुख्य मार्ग, मॉडल टाऊन कॉलोनी के बाहर, सतीश चौक, मेहंदी मोहल्ला, पानी की टंकी के बाहर काफी कूड़ा-कचरा मिला। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी के संबंध में अवगत कराया गया कि मात्र 1 गाड़ी आती है। सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने के कारण क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक/सफाई नायक को निर्देशित किया। इस दौरान सहायक अभियन्ता राजपाल यादव, सफाई निरीक्षक रविशेखर मौजूद रहे।