2 साल से बजट के अभाव में अटका विकास, अब बजट मिलने पर जागी आस

बजट की घोषणा में प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटी को मिला बजट

Meerut। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत मेरठ शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का तीन साल पुराना इंतजार इस साल पूरा हो सकता है। इस माह हुई बजट की घोषणा में प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटी को बजट मिला है। ऐसे में नगर निगम ने एक बार फिर स्मार्ट सिटी के पुराने प्रस्तावों को रिफ्रेश करना शुरु कर दिया है। इसके तहत हर साल शहर के 50 करोड़ रुपया मिलना था। ऐसे में गत दो वर्षो का करीब 100 करोड़ रुपया अधर में अटका हुआ है। इसके बाद राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत शहर में सड़क, बिजली, पानी, सफाई, सुरक्षा और परिवहन की सुविधाओं को स्मार्ट किया जाएगा।

ये सुविधाएं होंगी स्मार्ट

इस योजना के तहत पूरे शहर में सौ फीसद जलापूíत लाइन, सीवरेज लाइन, अंडर ग्राउंड बिजली का सिस्टम और इंटीग्रेटेड रोड ट्रैफिक सिस्टम विकसित किया जाएगा। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजना को मूर्त रूप देने के लिए मेरठ स्मार्ट सिटी लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई जाएगी। योजना की नोडल अधिकारी कमिश्नर हैं, जबकि नोडल विभाग नगर निगम है। एमडीए और आवास विकास भी स्मार्ट सिटी के कामों को गति देगा।

इन सुविधाओं में होगा बदलाव

परिवहन की सुविधा बेहतर हो जाएगी

शहर के ऐतिहासिक स्थलों को हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा

100 फीसद जलापूíत लाइन, सीवरेज लाइन, अंडर ग्राउंड बिजली का सिस्टम

शहर में शत-प्रतिशत वाटर कनेक्शन होंगे

शहर के 36 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा

शहर में सौ फीसद सीवरेज सिस्टम होगा

जाम मुक्ति के लिए इंटीग्रेटेड रोड ट्रैफिक सिस्टम विकसित किया जाएगा

शहर की सड़कें अच्छी हो जाएंगी

शहर को झूलते तारों से मुक्ति मिल जाएगी

मुख्य मार्गो किनारे होगा पौधरोपण

शहर में 24 घंटे जलापूíत की व्यवस्था सुचारू की जाएगी

घनी आबादी वाले क्षेत्रों की सड़कें चौड़ी और अतिक्रमण मुक्त होंगी

आवश्यकतानुसार आधुनिक बस स्टाप बनाए जाएंगे

नमामि गंगे योजना के तहत बनेगा 150 एमएलडी एसटीपी, इसमें शहर के चार बड़े नालों को जोड़ा जाएगा

शहर को झूलते तारों से मुक्ति मिल जाएगी

मुख्य मार्गो किनारे पौधरोपण होगा

शहर के पुराने हिस्से को हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा

स्मार्ट सिटी के लिए बजट की घोषणा हुई है उम्मीद है इस बार बजट मिलने के बाद शहर में स्मार्ट बदलाव होंगे। हमारा प्रोजेक्ट तैयार है। उसके अनुसार बजट आने पर काम किया जाएगा।

ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त