25 सितंबर तक मिल सकती है 100 सीएनजी बसें

लोहिया नगर में चार्जिग स्टेशन की कवायद हुई तेज

Meerut। सालभर से बिगड़ी पड़ी शहर के लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था जल्द वापस पटरी पर आएगी। मुख्यालय से 100 नई सीएनजी बसों को हरी झंडी मिलने के बाद कानपुर से बसों की डिलीवरी इस माह के अंत तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद शहर की सड़कों पर नई हरे रंग की सीएनजी बसें दौड़ती नजर आएंगी। वहीं, दूसरी तरफ लोहियानगर में इलेक्ट्रिक बसों के चाìजग स्टेशन की कवायद शुरु हो गई है। इसके तहत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 25 लाख रुपए इस चाìजग बस डिपो पर खर्च किया जाना है जिसके लिए नगर निगम जल्द पहली किश्त जारी करेगा। एआरएम सिटी ट्रांसपोर्ट अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस माह के अंत तक नई सीएनजी सिटी बसें शहर को उपलब्ध हो जाएंगी। इसके बाद पुराने रूटों पर इनका संचालन होगा।

अक्टूबर में शुरु होगा बसों का संचालन

मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सíवसेज लिमिटेड (एमसीटीएसएल) को कानपुर से 100 सीएनजी बस मिलेंगी

इन बसों की डिलीवरी इस माह के अंत तक होगी

18 रूटों पर संचालित होगी अक्टूबर से सभी बसें

200 बसें मिलना प्रस्तावित किया गया था शासन से

150 बस सीएनजी और 50 बस इलेक्ट्रिक थीं

275 सीएनजी बसें मुख्यालय से दी गई थीं कानपुर को

120 बसों का ही संचालन हो रहा है कानपुर में

100 बसों को कानपुर से भेजा जा रहा है मेरठ

50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अगले साल से शुरु होने की उम्मीद

25 लाख रुपए का बजट लोहियानगर में प्रस्तावित चाìजग स्टेशन के लिएनगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से दिया जाएगा।

नगर निगम जल निगम एजेंसी सीएनडीएस के माध्यम से चाìजग स्टेशन का निर्माण कराएगा।

11 करोड़ 86 लाख रुपए की पहली किश्त जारी की जाएगी निर्माण पर

लोहिया नगर में चार्जिग स्टेशन के साथ ही इलेक्ट्रिक बसों का बस अड्डा भी तैयार होगा