कमिश्नर की अध्यक्षता में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

कम से कम समय में भर्ती हो मरीज

कंटेनमेंट जोन में संचालित घर-घर सर्वे अभियान को प्रभावी ढंग से करें

Meerut। कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में शुक्रवार को कमिश्नर और डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में हुई। बैठक में कमिश्रनर ने कहा कि संदिग्ध मरीज की जल्दी पहचान होना बहुत जरुरी है। उन्होने सíवलांस को बढाने, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से करने और मृत्युदर में कमी लाने के लिए कहा। साथ ही आईसीयू बेड की संख्या को एलएलआरएम व अन्य अस्पतालों में बढाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने दिए निर्देश

आम लोगों को जागरूक करें कि वह अपने जीवन व स्वास्थ्य के साथ समझौता न करें।

खांसी, सांस फुलना व बुखार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराये और किसी डाक्टर से ही दवा लें।

इधर-उधर से बताई गई दवाएं न लें।

प्राईवेट अस्पताल कोरोना के संदिग्ध मरीजो की सूचना प्रशासन व चिकित्सा विभाग को जरूर दें।

एंबुलेंस में ऑक्सीजन, मास्क, सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था हो।

अस्पतालों में दवाई व ऑक्सीजन की कमी न हो।

डीएम ने दिए निर्देश

कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेते समय मरीज की अन्य बीमारियों से संबंधित जानकारी भी लेनी चाहिए।

कंटेनमेंट जोन में चलने वाले घर-घर सर्वे अभियान में प्रत्येक घर में सदस्यों की ऑक्सीमीटर से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की माप (एसपीओ-2) और थर्मामीटर/थर्मल स्कैनर से बुखार की जांच भी होनी चाहिए।

मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे है उनके द्वारा पूर्व में कराए इलाज व दवाओं की भी जानकारी ली जाए।

मरीज को अन्य कौन कौन सी बीमारियां है इसकी जानकारी भी ली जाए।

मरीज को अस्पताल व मेडिकल कालेज में प्रवेश में कम से कम समय में भर्ती कराया जाए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सीडीओ ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। राजकुमार, प्रधानाचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज डॉ। ज्ञानेन्द्र, उप प्रधानाचार्य डॉ। विनय अग्रवाल, कोविड वार्ड प्रभारी डॉ। सुधीर राठी, डॉ। धीरज बालियान आदि मौजूद रहे।