पांचों डिवीजन के उपकेंद्रों में लगे शिविर, मुख्य अभियंता ने किया शिविरों का निरीक्षण

Meerut। पांचों डिवीजन के उपकेंद्रों पर आयोजित विद्युत समाधान शिविरों में बड़ी संख्या में बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायतें आईं। इनके निराकरण में बिजली अधिकारी जुटे रहे। मौके पर ही शिकायतों के निस्तारण की हकीकत जानने मुख्य अभियंता एसबी यादव और अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह ने कई शिविरों का निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं की समस्याएं भी सुनीं।

गलत रीडिंग के मामले

रविवार को घंटाघर, पुरानी तहसील, सदर, सिविल लाइंस, जाग्रति विहार द्वितीय, हापुड़ रोड, लिसाड़ी गेट, रंगोली, कंकरखेड़ा, अम्हेड़ा, ललसाना, शारदा रोड, माधवपुरम द्वितीय, मोहकमपुर आदि उपकेंद्रों में शिविर लगाए गए। सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर रहीं। मीटर रीडरों द्वारा गलत री¨डग लेने के मामले भी सामने आए। इसके अलावा बिजली अधिकारियों ने बिल संबंधी 122 मामलों का निस्तारण किया। खराब मीटर की शिकायतों में 12 मीटर बदल गए। शिविर में बकाया बिल जमा करने की सहूलियत को देखते हुए 154 उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान किया। मुख्य अभियंता एसबी यादव ने कहा कि अब अगले शनिवार और रविवार को फिर विद्युत समाधान शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याएं तुरंत निस्तारित हो रही हैं।