जिन दिनों में साप्ताहिक बंदी होती है, उन दिनों में भी बाजार बंद होगा

रविवार को कंप्लीट लॉक डाउन और दूसरे दिन साप्ताहिक बंदी

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और आफिस रहेंगे बंद

Meerut। शासन के आदेश पर डीएम के। बालाजी ने रविवार को कंप्लीट लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए है। अब शनिवार रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। शनिवार को सभी तरह के ऑफिस भी बंद रहेंगे। नगर निगम की टीम द्वारा सेनेटाइजेशन का काम कराया जाएगा।

आवश्यक सेवाओं को छूट

डीएम के बालाजी ने बताया कि रविवार को पूरे जिले में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। शनिवार रात को आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक पूर्णत बंद रहेगा। केवल आवश्यक सेवा ही शुरू रहेगी।

इस संबंध में शुक्रवार को डीएम के। बालाजी ने ादेश जारी कर दिए है। रविवार को सभी तरह के बाजार, ऑफिस बंद रहेंगे। इसके साथ ही सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी।

ये भी होगा खास

कंप्लीट लॉक डाउन के अलावा जिन बाजारों की बंदी सोमवार को होती है वह सोमवार को बाजार बंद रखेंगे, जबकि जिनकी बुधवार और शनिवार को साप्ताहिक बंदी होती है वह इस दिन रविवार के अलावा इन दिनों में बाजार बंद रखेंगे। रविवार को पूरे शहर में सेनेटाइजेशन का काम कराया जाएगा।