10 जनवरी तक पालन करना होगा नियम, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

- एसपी ट्रैफिक ने दिए आदेश, ताकि हादसों में आए कमी

Meerut । शहर में बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नए दिशा-निर्देश जारी किए है। अब सभी ई-रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा के दाहिने तरफ स्टील रॉड या लोहे की जाली लगाना अनिवार्य कर दिया है। दस जनवरी तक का ई-रिक्शा चालकों को समय दिया गया है। इसके बाद नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान करने और ई-रिक्शा को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

ताकि न हो हादसा

ई-रिक्शा में बैठे यात्रियों के साथ कोई दुर्घटना घटित न हो इसको लेकर एक नियम बनाया गया है। अब लोहे की जाली और स्टील रॉड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दस जनवरी तक का समय ई-रिक्शा चालकों को दिया गया है। तय समयावधि में यदि नियम का पालन नहीं किया तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इन्होंने कहा

शहर में बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए अब ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया है कि वह राइट साइड स्टील रॉड या फिर लोहे की जाली लगवाएं। दस जनवरी से ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जितेंद्र श्रीवास्तव

एसपी ट्रैफिक