बुधवार को एक मरीज की हुई मौत, 30 मरीज किए गए डिस्चार्ज

एमबीबीएस स्टूडेंट, जल निगम के कॉन्ट्रेक्टर समेत कई चपेट में

Meerut । जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहे हैं। बुधवार को एमबीबीएस स्टूडेंट्स, जल निगम के कांट्रेक्टर, एडवोकेट, किंग ब्रेड के मैनेजर समेत 46 मरीज कोरोना संक्रमित मिल। जबकि बुधवार को एक मरीज की मौत हो गई। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया मृतक मरीज का नाम नरेंद्र 42 साल निवासी अब्दुल्लापुर था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही 30 नए मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2333 हो गया है। जबकि कुल डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा अब 1927 हो गया है। कुल मौत अब आंकड़ा जिले में 94 हो गया है। वहीं अब तब एक्टिव मरीज 312 हैं।

------

कई इलाकों से मिले मरीज

डीएसओ डॉ। विश्वास ने बताया कि बुधवार को मिले मरीजों में ईशापुरम, पल्लवपुरम, शास्त्रीनगर, कंकरखेड़ा, नेहरू नगर, शिव लोक पुरी, लोहिया नगर रोशनपुर डोरली, सदर, सुभाषपुरी, वेस्ट एंड कॉलोनी, गंगानगर आदि से मरीज मिले हैं।

-----------