मेरठ (ब्यूरो)। कॉरिडोर पर टू दो ब्रेक थू्र के साथ दो टनल ब्रेक, कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण ने भी गति पकड़ ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि समय से मेरठ के लोगों को मेट्रो व रैपिड के सफर का आनंद मिल सकेगा।

400 पिलर्स तैयार
गौरतलब है कि शहर में आरआरटीएस एवं मेट्रो कॉरिडोर के लिए किया जा रहा पिलर निर्माण का कार्य आधे से ज्यादा पूरा हो गया है। मेरठ साउथ स्टेशन से लेकर मोदीपुरम स्टेशन तक एलिवेटेड हिस्से के निर्माण के लिए लगभग 650 पिलर्स बनाए जाने हैं, जिनमें से लगभग 400 पिलर्स का निर्माण किया जा चुका है। सबसे ज्यादा पिलर्स का निर्माण मेरठ साउथ और ब्रह्मपुरी स्टेशन के बीच हुआ है। बाकी के पिलर्स भी तेजी से आकार ले रहे हैं। तैयार हो चुके पिलर्स पर वायाडक्ट का निर्माण कार्य भी प्रगति कर रहा है।

तीन किमी। वायाडक्ट पूरा
मेरठ में 25 किलोमीटर के आरआरटीएस कॉरिडोर में लगभग 19.5 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड और लगभग साढ़े पांच किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा। वर्तमान में, कुल एलिवेटेड सेक्शन में से लगभग चार किलोमीटर में वायाडक्ट निर्माण पूरा कर लिया गया है। वायाडक्ट निर्माण के लिए अलग-अलग जगहों पर तीन लॉन्चिंग गेंट्री कार्य कर रही हैं। पहली तारिणी ने परतापुर से शताब्दी नगर स्टेशन के बीच में लगभग तीन किलोमीटर के वायाडक्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है। वहीं, दूसरी लांचिंग शताब्दी नगर और ब्रह्मपुरी के बीच लगभग दो किलोमीटर के वायाडक्ट निर्माण में कार्यरत है। तीसरी लांचिंग एमईएस कॉलोनी और डोरली स्टेशन के बीच इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में है। इसका उपयोग लगभग तीन किमी। लंबे वायाडक्ट के निर्माण के लिए किया जाएगा।

एलिवेटेड स्टेशन ले रहे आकार
कॉरिडोर के एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण भी तेजी से पूरा हो रहा है। मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर और ब्रह्मपुरी स्टेशन का निर्माण कार्य प्लेटफॉर्म लेवल तक पहुंच गया है। ये सभी एलिवेटेड स्टेशन पूरी तरह आकार ले चुके हैं। डोरली स्टेशन में वर्तमान में कॉनकोर्स लेवल का निर्माण किया जा रहा है।

पिलर्स का निर्माण जारी
वहीं बाकी के एलिवेटेड स्टेशनों में एमईएस कॉलोनी, मेरठ नॉर्थ और मोदीपुरम में फिलहाल पिलर निर्माण का कार्य जारी है। मेरठ के दक्षिणी हिस्से से शुरू करें तो मेरठ मेट्रो के स्टेशनों के नाम क्रमश: मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो स्टेशन है। इनमें से चार स्टेशनों, मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम पर यात्रियों को मेट्रो के साथ आरआरटीएस की सुविधा भी मिलेगी।