नाम-पता निकला फर्जी, तलाश में जुटा विभाग

41 मरीजों को किया डिस्चार्ज, 20 नए मरीज मिले

Meerut । गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज फरार हो गया। देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उसकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिर में पुलिस को सूचित किया गया। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 20 नए मरीज मिले, वहीं 41 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा अब 1968 हो गया है। जबिक कोरोना वायरस के चलते अब तक 94 मरीजों की जान जा चुकी है। अब एिकटव केस 291 हो गए हैं। नए मिले मरीज किशनपुरा, सोमदत्त् विहार, कोणार्क कॉलोनी, एकता नगर, रुड़की रोड आिद से हैं।

नाम-पता फर्जी

सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को दौराल सीएचसी से एक कोरोना संक्रिमत मरीज फरार हो गया। उक्त मरीज का नाम-पता यहां तक की मोबाइल नंबर भी फर्जी निकला है। मरीज शुक्रवार को सीएचसी पर जांच करवाने आया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे सीएचसी पर ही एडिमट किया जाना था। वह सीएचसी पर पहुंचा भी था, लेकिन इस दौरान वहां से फरार हो गया। सीएमओ ने बताया कि मरीज के फोन नंबर पर जब कॉल किया गया तो नंबर गलत आया जबकि पते पर जब टीम पहुंची तो घर का पता भी गलत निकला। जब मरीज का कुछ पता नहीं चला तो दौराला थाने में शिकायत की गई।