मेरठ (ब्‍यूरो)। Coronavirus in Meerut: जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। रविवार को इस साल के सबसे ज्यादा 219 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई। 34 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया।

715 मरीज होम आइसोलेट

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। विपिन कुमार ने बताया कि जिले में 715 मरीज होम आइसोलेशन में एडमिट हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 23149 हो गया है। इसके अलावा नए मरीजों में हाउस वाइफ, सर्विस क्‍लास , स्टूडेंट्स, एडवोकेट, शॉपकीपर, मेड आदि हैं।

एक जगह से कई मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को एक ही इलाके से कई मरीज सामने आए हैं। गंगानगर, अप्पू एंक्लेव, फूलबाग कॉलोनी, शास्त्री नगर, मोदीपुरम, सरधना में सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं।

4 हजार जांच

रविवार को लैब में 4828 लोगों के सैंपल की जांच हुई। कुल संक्रमितों में 137 मेल और 82 फीमेल हैं। नए मरीज 195 हैं और 60 मरीज पूर्व में संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आने वाले हैं।