कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत, डॉक्टर की बेटी समेत कंकरखेड़ा निवासी महिला ने तोड़ दम

Meerut। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते दायरे की चपेट में आकर सोमवार को दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 967 तक पहुंच गया है। इसी बीच राहत भरी खबर यह रही कि सोमवार को 21 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौट गए। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 257 हो गई है। जबकि अब तक कुल 641 संक्रमित मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 69 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये मिले पॉजिटिव

सोमवार को मिले पॉजिटिव केस में नेहरू नगर निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग, रिठानी निवासी 26 वर्षीय युवती, एल ब्लॉक शास्त्रीनगर निवासी 60 वर्षीय महिला, मवाना निवासी प्राइवेट टीचर, हस्तिनापुर निवासी 41 वर्षीय महिला, तोपखाना निवासी 21 वर्षीय युवती, सोमदत्त सिटी निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग, मुंडाली थाने का बंदी, पुलिस लाइन निवासी के सब-इंस्पेक्टर, राजकमल रेजीडेंस निवासी 30 वर्षीय पुरुष, नंगली किठौर निवासी 27 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिले हैं। वहीं सोमवार को एक 58 वर्षीय पुरुष समेत 37 वर्षीय कंकरखेड़ा निवासी महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।