847 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज

Meerut। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में आ रही है और संक्रमित मरीजों की संख्या भी बहुत कम हुई है, लेकिन मेरठ में संक्रमण बेकाबू बना हुआ है। यहां बुधवार को संक्रमण के 1199 मरीज मिले, जबकि स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आंकड़ों में पहली बार 16 मौतें दर्ज हुईं। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने इसकी पुष्टि की।

मच गई खलबली

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में इतनी अधिक मौतों से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में भी खलबली मच गई। बुधवार को दिन में ही जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा कोविड से बचाव के इंतजामों की समीक्षा करने के लिए जिले में थे। उन्होंने यहां होने वाली मौतों का ऑडिट करने के भी आदेश दिए।

18 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

सीएमओ ने बताया कि अब कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड में 18418 हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 6401 सैंपलों की जांच की गई। रिकवर होने के बाद 817 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। सीएमओ ने बताया कि 1760 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं, जबकि 7306 होम आइसोलेशन में एडमिट हैं।