कोरोना स्क्रीनिंग अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक

नोडल अधिकारी ने दिए निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

Meerut। जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम नहीं हो रही है। मरीजों का कुल आंकड़ा हजार पार कर गया है। शासन के निर्देशों पर अब घर-घर जाकर कोरोना के मरीजों को ढूंढा जाएगा। स्क्रीनिंग अभियान गुरुवार यानी आज से शुरू होगा।

बैठक में बनी रणनीति

प्लस पोलियों अभियान की तर्ज पर चलने वाले इस कोरोना स्क्रीनिंग अभियान के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। इस दौरान नोडल अधिकारी ने सभी को निर्देश दिए कि अभियान में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इसके लिए सभी टीमों को ट्रेनिंग दे दी गई है। इस दौरान टीमों को हर घर के प्रत्येक सदस्यों की जानकारी लेनी होगी। इसके लिए बकायदा फॉर्म भरवाया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस दौरान बैठक में नोडल अधिकारी पवन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह, सीएमओ डॉ। राजकुमार, एसीएमओ डॉ। पूजा शर्मा, डॉ। अशोक तालियान, डॉ। पीपी सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। विश्वास चौधरी मौजूद रहे।

फैक्ट फाइल

1400 टीमें करेगी सर्वें

14 जुलाई तक चलेगा अभियान

50 घरों का सर्वे एक दिन में होगा

5 लाख से ज्यादा घरों का होगा सर्वे