कुल आबादी का 22 प्रतिशत हुआ जांच के दायरे में

शनिवार को एक मरीज में हुई कोरोना की पुष्टि

Meerut। कोविड-19 को देश में फैले हुए लगभग साल भर से ज्यादा हो चुका है। जबकि जिले की बात करे यहां पहला केस मिले ठीक 11 महीने हो चुके है। 27 मार्च 2020 को मेरठ में पहला केस सामने आया था। तब से अब तक स्वास्थ्य विभाग 9 लाख से ज्यादा लोगों की जांचें का चुका है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कुल आबादी का 22.7 प्रतिशत लोगों की जांच की जा चुकी है। सीएमओ ने बताया कि हालांकि सावधानी रखी जाएं तो काफी हद तक चेन को तोड़ा जा सकता है। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है एहितयात। अगर लोग प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें तो इससे पूरी तरह से बचा जा सकता है।

आंकड़ों का समीकरण

27 मार्च 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आया था।

21378 अब तक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

910641 लोगों की अब सैंपिलंग जांच हो चुकी है।

7 सितम्बर 2020 तक 188213 लोगों की जांच की हुई थी।

2.34 प्रतिशत मरीज कोरोना वायरस की जद में आए हैं।

40 लाख करीब जिले की आबादी है।

1.91 प्रतिशत यानी 409 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

बढ़ी रिकवरी

कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर ये भी है कि इससे रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अधिक है। अभी तक जिले में 20826 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं। अब सिर्फ 30 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

3779 सैंपल में से एक पाजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर सिमटने लगे हैं। शनिवार को सिर्फ एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई। डीएसओ डा। प्रशांत ने बताया कि कुल 3779 सैंपलों की जांच हुई थी। हालांकि 149 सैंपल की रिपोटर्स अभी वेटिंग में हैं।