12 फीसदी बढ़ी टीका लेने वालों की संख्या पिछले दिन से

36 सत्र आयोजित किए गए शुक्रवार को टीकाकरण के

4462 के लक्ष्य के सापेक्ष 2576 ने टीका लगवाया

177 वायल का प्रयोग किया गया टीकाकरण में

1902 लोग टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंचे, 740 लोगों ने गलत नंबर भरा था

145 लोगों ने बीमारी बताकर टीका लेने से इन्कार कर दिया

6 बूथों पर 780 का लक्ष्य था, जिसमें 506 लोगों ने यानी 65 फीसद ने वैक्सीन लगवाई

Meerut। फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुक्रवार को भी जारी रहा। बचे हुए फ्रंटलाइन वर्करों को 22 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, 16 फरवरी से दूसरी डोज लगाने का सिलसिला शुरू होगा।

36 सत्र आयोजित

सीएमओ डा। अखिलेश मोहन ने बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण के 36 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 4462 का लक्ष्य था। इसमें 2576 ने टीका लगवाया। यह दर 58 फीसद दर्ज हुई, जो पिछले दिन के मुकाबले 12 फीसद ज्यादा रही। 177 वायल का प्रयोग किया गया।

1902 लोग नहीं पहुंचे

इसमें 1902 लोग टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंचे। 740 लोगों ने गलत नंबर भरा था, जबकि 967 स्टेशन से बाहर थे। 145 लोगों ने बीमारी बताकर टीका लेने से इन्कार कर दिया। लगातार दूसरे दिन कोविशील्ड लगवाने वालों का आंकड़ा ज्यादा रहा। छह बूथों पर 780 का लक्ष्य था, जिसमें 506 लोगों ने यानी 65 फीसद ने वैक्सीन लगवाई।

अगला चक्र 18 से

टीकाकरण का अगला चक्र 18 फरवरी को होगा। सीएमओ डा। अखिलेश मोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता के विशेष प्रयास किए जाएंगे।

विभाग लक्ष्य उपलब्धि प्रतिशत

नगर निगम 1500 807 54

पुलिस विभाग 1345 759 56

108 आरएएफ 316 189 60

होमगार्ड 350 155 44

अन्य विभाग 951 666 70