15 फरवरी को पहला डोज लेने वालों के लिए बदले केंद्र

<क्भ् फरवरी को पहला डोज लेने वालों के लिए बदले केंद्र

Meerut.Meerut। टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्राइवेट अस्पतालों में गत दिनों निश्शुल्क टीका लगवाने वालों को अब बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने लाभार्थियों की सुविधा के लिए केंद्रों को शिफ्ट कर दिया है, जहां उन्हें निश्शुल्क बूस्टर मिलेगा।

ख्भ्0 रुपये देने होंगे

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। प्रवीण गौतम ने बताया कि निजी संस्थानों में निजी संस्थानों में प्रथम या बूस्टर डोज लेने के लिए ख्भ्0 रुपये देने होंगे। क्भ् फरवरी को टीका लगवाने वालों के लिए केंद्र बदले गए हैं। साई अस्पताल में प्रथम डोज लेने वालों का बूस्टर डोज साबुन गोदाम हेल्थ पोस्ट, सुभारती पर टीका लेने वाले लाभार्थियों को पांचली सीएचसी, सुशीला जसवंत राय नर्सिग होम पर प्रथम डोज लेने वालों को दूसरे डोज के लिए पुलिस लाइन पर शिफ्ट कर दिया गया है। राधा गोविंद एवं आनंद नर्सिग कालेज के लाभार्थियों को मेडिकल कालेज, सेंट ल्यूक, लोकप्रिय और धन्वंतरि के लाभार्थियों को नांग्ला बट्टू व गणपति नर्सिग होम पर पहला डोज लेने वालों को मलियाना हेल्थ पोस्ट पर बूस्टर डोज लगाया जाएगा। जो व्यक्ति भुगतान करने को तैयार हैं, उसे निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज दी जाएगी।