28 फरवरी तक मिलेगा 20 फीसदी का डिस्काउंट

कम रेवेन्यू वाले वार्डो में लगाई अतिरिक्त निरीक्षक की ड्यूटी

Meerut । हाउस टैक्स वसूली में अपने भरपूर प्रयास और डिस्काउंट स्कीम के बाद भी नगर निगम शहर के गृह करदाताओं से शत प्रतिशत टैक्स वसूलने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। इसके चलते नगर निगम ने एक बार फिर टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। इसके साथ ही कम रेवन्यू जेनरेट करने वाले वाडरें में अतिरिक्त कर निरीक्षक की ड्यूटी लगाई है।

20 फीसदी डिस्काउंट

निर्धारित समय अवधि तक अपना टैक्स जमा कराने में नगर निगम 20 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर दे रहा है। इसकी मियाद पहले 15 जनवरी थी, लेकिन इसके बाद भी टारगेट पूरा नहीं हो सका। इस कारण नगर निगम ने अब डिस्काउंट के साथ टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी कर दी है।

वसूली में पिछड़े वार्ड

गौरतलब है कि 31 जनवरी तक शहर के 90 वार्डो से टैक्स वसूली का टारगेट कर निरीक्षकों को दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी शहर के अधिकतर प्रमुख वार्ड टैक्स कलेक्शन में बिछड़ गए। इनमें वार्ड संख्या 1, 5, 6, 8 12, 14, 26, 29, 33, 43, 51, 54, 56, 57, 64, 65, 66, 70, 71, 73, 76, 77, 81, 83, 84, 85, 86, 87 और 90 शामिल हैं।

हाउस टैक्स वसूली में कुछ वाडरें से कलेक्शन अच्छी नहीं रही है। ऐसे में उन वाडरें से कलेक्शन बढ़ाने के लिए समय अवधि बढ़ाई गई है। अतिरिक्त कर निरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

- मनीष बंसल, नगरायुक्त