मेरठ, (ब्यूरो)। निगम की लिस्ट में 10 के करीब बड़े सरकारी विभाग शामिल हैं। इनमें सर्विस बिजली विभाग के पीवीवीएनएल अंतर्गत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड शिव शक्तिनगर, उपखंड अधिकारी 132 सब स्टेशन परतापुर, अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड एक गंगानगर, अधिशासी अभियंता कार्यालय शास्त्रीनगर, सब स्टेशन परतापुर औद्योगिक क्षेत्र, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगरीय पूर्वा फैयाज समेत मैनेजर कार्यशाला, यूपीएसआरटीसी, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआरटीसी डिपो, आदि शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग, उप्र राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड भी निगम के बड़े बकायेदारों की सूची में शामिल है।
कई बकायेदार
नगर निगम के रिकार्ड के अनुसार इन प्रमुख 10 सरकारी कार्यालयों पर लगभग 45,18,61,362 रुपये गृहकर, जलकर और सीवर कर का बकाया है। वहीं नगर निगम का 25 गैर सरकारी संस्थानों पर गृहकर, जलकर व सीवर कर का करीब 83 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें शिक्षण संस्थान, शॉपिंग मॉल, बड़े प्रतिष्ठान आदि शामिल हैं।

अधर में टारगेट
नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में हाउस टैक्स पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की थी। निगम को उम्मीद थी कि 15 नवंबर तक जारी इस डिस्काउंट स्कीम से बकायेदार अपना बकाया क्लीयर करेंगे और निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी। मगर इसके बाद भी निगम को अभी तक करीब 30 करोड़ का ही टैक्स प्राप्त हो सका है।

संपत्ति होगी कुर्क
टारगेट से कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त मनीष बंसल ने गत सप्ताह ही नगर निगम के कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक और बाबू हाउस टैक्स पर प्रतिकूल प्रविष्टि समेत विभागीय कार्रवाई की थी। ऐसे में अब नगरायुक्त ने बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर उनको नोटिस भेजने और संपत्ति कुर्क कर वसूली करने के आदेश दिए हैं।


हाउस टैक्स वसूली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। टारगेट के अनुसार वसूली के लिए वसूली में लापरवाह टैक्स इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं।
मनीष बंसल, नगरायुक्त

ये है स्थिति
- 2.44 लाख भवन स्वामी का बकाया है नगर निगम क्षेत्र में

- 129 करोड़ बकाया है गृहकर, जलकर व सीवर कर का

- 54.57 करोड़ टैक्स वसूली का टारगेट है चालू वित्तीय वर्ष में

- 95370 भवन स्वामियों ने अभी तक जमा किया हाउस टैक्स