डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए देना होगा चार्ज

अप्रैल, मई और जून माह का वसूला जाएगा यूजर चार्ज

Meerut। लॉक डाउन के कारण नगर निगम के राजस्व के नुकसान की भरपाई करने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरु कर दी है। इसके तहत नए निर्माण कार्यो के टेंडर के साथ साथ अब नगर निगम गत वर्ष निर्धारित अपनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की यूजर चार्ज की व्यवस्था को जुलाई माह से लागू करेगा। इस संबंध में गुरुवार को टॉउन हॉल में निगम की बैठक की गई। इसमें सभी सुपरवाइजरों को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का चार्ज वसूलने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बैठक में डेयरी संचालकों से वसूली और शहर के नालों की सफाई को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए।

एक जुलाई से वसूलेंगे किराया

बैठक में गत तीन माह का यूजर चार्ज वसूला जाएगा। यानि इस वित्त वर्ष से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था लागू की गई थी जो लॉक डाउन के कारण वसूली नही हो पाई। अब निगम पिछले तीन माह का चार्ज जुलाई माह के साथ वसूलना शुरु करेगा। इसके लिए सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए हैं कि कूड़ा कलेक्शन शतप्रतिशत कराया जाए और हर माह चार्ज वसूला जाए। बैठक में नगरायुक्त अरविंद चौरसीया, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा गजेंद्र, अरुण खरखौदिया, राजेश बाबू, सुपरवाइजर सुनील मनोठिया आदि मौजूद रहे।

यह रहेगा यूजर चार्ज

आवासीय श्रेणी

गृहकर से छूट वाले परिवारों से - 30 रुपये

200 वर्ग मीटर तक आवासीय भवन - 80 रुपये

200 वर्ग मीटर से बड़े आवास - 100 रुपये

हाउसिंग सोसायटी व अपार्टमेंट से प्रति फ्लैट - 40 रुपये

धर्मशालाओं से - 30 रुपये

कॉमर्शियल श्रेणी

100 वर्ग फीट की दुकान - 50 रुपये

100 से 200 वर्ग फीट तक - 100 रुपये

200 वर्ग फीट की बड़ी दुकान - 150 रुपये

100 छात्रों वाले पब्लिक स्कूल, कोचिंग सेंटर - 150 रुपये

100 से 500 छात्र वाले स्कूल, कोचिंग - 300 रुपये

501 से ज्यादा छात्र वाले कोचिंग सेंटर - 500 रुपये

बैंक, एलआईसी कार्यालय, गेस्ट हाउस, 10 कमरे वाला होटल, रेस्टोरेंट सभी प्राइवेट डिग्री कॉलेज, शॉपिंग सेंटर, प्राइवेट हॉस्टल - 500 रुपये

मैरिज होम, सिनेमा, क्लब, 10 कमरों से ज्यादा के होटल - 1000 रुपये

पेट्रोल पंप, पैथोलॉजी लैब, सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- 200 रुपये

शराब की दुकान, प्राइवेट अस्पताल 20 बेड़ वाले - 500 रुपये

20 बेड से ज्यादा वाले नìसग होम - 1000 रुपये

प्रदर्शनी ग्राउंड, मेला, प्रिंटिंग प्रेस, क्लीनिक, सरकारी कार्यालय, सरकारी स्कूल- 100 रुपये

मेडिकल स्टोर - 150 रुपये

बिग बाजार, मेट्रो बाजार से - 1000 रुपये

1000 वर्ग फीट तक के गोदाम, वेयरहाउस -250 रुपये

एक से 5000 वर्ग फीट तक के वेयरहाउस - 500 रुपये

शोरूम, सíवस सेंटर, छोटे गैराज - 200 रुपये

बैठक में डोर टू डोर कलेक्शन यूजर चार्ज मुख्य निर्णय रहा। गत तीन माह का चार्ज जुलाई से वसूला जाएगा। यह भवन के एरिया अनुसार रहेगा। इसके अलावा नालों की सफाई के टेंडर और डेयरियों से जुर्माना वसूली के संबंध मे निर्देश दिए गए।

डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी